Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalit Modi के ट्वीट के बाद Godfrey Phillips ने किया स्पष्ट, प्रमोटर ने नहीं की है बिक्री की बात

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2020 02:10 PM (IST)

    Marlboro सिगरेट बनाने वाली कंपनी Godfrey Phillips ने कहा है कि उसे एक अहम प्रमोटर की ओर से स्पष्टीकरण मिला है कि हिस्सेदारी बेचने को लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं किया गया है।

    Lalit Modi के ट्वीट के बाद Godfrey Phillips ने किया स्पष्ट, प्रमोटर ने नहीं की है बिक्री की बात

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Godfrey Phillips India Ltd ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि कंपनी के प्रमोटर केके मोदी समूह की अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोई योजना नहीं है। कंपनी ने कहा है कि उसे 'प्रवर्तकों की ओर से बिक्री को लेकर किसी तरह की बात सुनने को नहीं मिली है।' कंपनी की ओर से यह स्पष्टीकरण उद्योगपति ललित मोदी के सोमवार को किए गए सिलसिलेवार ट्वीट के बाद आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL के संचालन में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे ललित मोदी ने कल ट्वीट कर कहा था कि कुछ कारोबार को छोड़कर उनके पिता केके मोदी के बिजनेस ग्रुप की सभी कंपनियों की बिक्री की जाएगी।

    'लाइव मिंट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक Marlboro सिगरेट बनाने वाली कंपनी Godfrey Phillips ने कहा है कि उसे एक अहम प्रमोटर की ओर से स्पष्टीकरण मिला है कि कंपनी में हिस्सेदारी बेचने को लेकर किसी तरह का निर्णय नहीं किया गया है।   

    हालांकि, ललित मोदी ने ट्विटर पर फिर से यह बात दोहराई कि उन्होंने अपने परिवार के कारोबार को बेचने का फैसला किया है। उन्होंने ट्वीट किया है, ''दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपने पिता के निधन के बाद मैंने तय किया है कि हमारे परिवार की पूरी संपत्ति बेच दी जानी चाहिए।''

    इससे पहले उन्हें सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा था कि केके मोदी समूह की सभी परिसंपत्तियों की बिक्री होगी। उन्होंने कहा था कि तीन और ट्रस्टी बिजनेस को जारी रखना चाहते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि केके मोदी के देहांत के बाद कंपनी की वैल्यू का ह्रास होगा।