सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोएयर सभी रूट्स के लिए दे रहा है 736 रुपए में एयर टिकट, 26 नवंबर तक मौका

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 02:05 PM (IST)

    घरेलू बजट एयरलाइंस कंपनी गोएयर ने भी सस्ते हवाई सफर की पेशकश की है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली: घरेलू बजट एयरलाइंस कंपनी गोएयर ने भी सस्ते हवाई सफर की पेशकश की है। कंपनी के इस खास ऑफर के तहत यात्री 736 रुपए (सभी टैक्स सहित) की शुरुआती कीमत पर हवाई टिकट खरीद सकते हैं। यह ऑफर गोएयर के सभी रूट्स के लिए है। आपको बता दें कि इससे पहले स्पाइस जेट और इंडिगो भी सस्ते हवाई सफर की पेशकश कर चुकी हैं। किफायती विमानन सेवा उपलब्ध करवाने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को “स्पाइसी एनुअल सेल” पेश की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब तक करनी होगी बुकिंग:

    गोएयर की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक आप 21 नवंबर से 26 नवंबर के बीच टिकट बुक करा सकते हैं। यानी अब आपके पास सिर्फ दो दिन का ही वक्त है। इस ऑफर के तहत बुक कराए गए टिकटों पर आप 9 जनवरी से 31 मार्च 2017 तक यात्रा कर पाएंगे।

    पुराने नोटों से भी हो जाएगी बुकिंग:

    अच्छी बात यह है कि आप इन टिकटों की बुकिंग के लिए पुराने नोटों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने सरकार के नोटबंदी के फैसले को समर्थन देने के लिए पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटो से भी बुकिंग करने का फैसला किया है। हालांकि आप पुराने नोट से बुक की गई टिकट को कैंसिल नहीं करा पाएंगे।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें