Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kisan Vikas Patra: निवेश को दोगुना करने की गांरटी देती है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम, जानिए क्या है प्रोसेस

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2020 06:57 PM (IST)

    कोई व्यक्ति Kisan Vikas Patra में आज एक लाख रुपये निवेश करता है तो आज से ठीक 124 महीने बाद उसे किसान विकास पत्र को भुनाने पर दो लाख रुपये मिल जाएंगे।

    Kisan Vikas Patra: निवेश को दोगुना करने की गांरटी देती है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम, जानिए क्या है प्रोसेस

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।  अगर आप अपने निवेश की राशि को दोगुना करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना में निवेश कर सकते हैं। यह केंद्र सरकार द्वारा समर्थित बेहद लोकप्रिय स्मॉल सेविंग स्कीम है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश से निवेशक को उसका रुपया सुरक्षित होने और बेहतर रिटर्न की गारंटी मिलती है।  इस योजना के लिए ब्याज की दर और निवेश के दोगुने होने की अवधि सरकार द्वारा तिमाही आधार पर तय की जाती है। भारतीय डाक की वेबसाइट के अनुसार, किसान विकास पत्र में अब मैच्योरिटी की अवधि को 113 महीने के स्थान पर 124 महीने कर दिया गया है। अर्थात इस योजना में अब ग्राहक का निवेश 124 महीने यानी 10 साल और 4 महीनों में दोगुना हो जाएगा। इस योजना में  एक अप्रैल 2020 से ब्याज दर 6.90 फीसद मिल रही है, जो कि पहले 7.60 फीसद थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई व्यक्ति किसान विकास पत्र में आज एक लाख रुपये निवेश करता है, तो आज से ठीक 124 महीने बाद उसे किसान विकास पत्र को भुनाने पर दो लाख रुपये मिल जाएंगे। वैश्विक आर्थिक मंदी और कारोबारी अनिश्चितताओं के बीच यह गारंटीड निवेश किसी भी निवेशक के लिए बहुत बड़ी बात है। इस समय शेयर बाजारों में भारी गिरावट का दौर चल रहा है। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, ऐसे में निवेशक गारंटीड रिटर्न पाने के लिए पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश कर सकते हैं।

    आइए जानते हैं कि इस योजना की और क्या-क्या विशेषताएं हैं।

    1. किसान विकास पत्र को किसी भी विभागीय पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है।

    2. कोई भी एकल व्यस्क, ज्वाइंट अकाउंट के लिए अधिकतम तीन वयस्क, 10 साल से ऊपर का नाबालिग, नाबालिग के लिए कोई वयस्क और दिव्यांग व्यक्ति के लिए उसके अभिभावक किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं।

    3. किसान विकास पत्र को पासबुक के आकार में जारी किया जाता है।

    4. KVP में नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है।

    5. किसान विकास पत्र को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को स्थानांतरित किया जा सकता है।

    5. KVP को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी स्थानांतरित किया जा सकता है।

    6. किसान विकास पत्र को जारी करने की तारीख के ढाई साल बाद भुनाया जा सकता है।

    7. किसान विकास पत्र में निवेश के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है। इसमें 100 के गुणकों में निवेश किया जा सकता है। साथ ही निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।