एक घंटे से भी कम समय में मिल जाएगा 5 करोड़ तक का लोन, बैंक जाने की जरूरत नहीं, जानिए कैसे करें अप्लाई
Instant Loan Approval PSBLoansIn59Minutes.com पर कुछ ही क्लिक के साथ ₹5 करोड़ तक (PSB Loans in 59 Minutes) के लोन के लिए आवेदन कर एक घंटे से भी कम समय में बिजनेस पर्सनल होम या ऑटो लोन हासिल किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म ने अब तक 74000 करोड़ रुपये के लोन ड्रिस्टीब्यूट किए हैं।

नई दिल्ली. देश के लाखों बिजनेसमैन और आम आदमी की लोन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार व बैंक कई तरह की स्कीम्स चला रहे हैं। इसी कड़ी में वित्त मंत्रालय ने एक अहम जानकारी शेयर करते हुए बताया कि महज 59 मिनट में 5 करोड़ तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है।
X पर फाइनेंस मिनिस्ट्री ने एक पोस्ट में कहा, "PSBLoansIn59Minutes.com पर कुछ ही क्लिक के साथ ₹5 करोड़ तक (PSB Loans in 59 Minutes) के लोन के लिए आवेदन करें और एक घंटे से भी कम समय में बिजनेस, पर्सनल, होम या ऑटो लोन के लिए मंजूरी हासिल करें।"
दरअसल, psbloansin59minutes.com एक नए जमाने का डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म को एडवांस टेक्नोलॉजी-बेस्ड फाइनेंशियल इनोवेशन और सॉल्युशन प्रदान करने के मकसद से डेवलप किया गया है।
इस प्लेटफॉर्म ने अब तक 74,000 करोड़ रुपये से अधिक के लोन ड्रिस्टीब्यूट किए हैं।
क्यों खास है PSB59 प्लेटफॉर्म
पीएसबी59 प्लेटफॉर्म का खासतौर पर एमएसएमई के लिए तैयार किया गया, जहां उन्हें बोझिल आवेदन, डॉक्यूमेंटेशन और वेरिफिकेशन प्रोसेस से मुक्ति मिली है। इससे पहले औपचारिक बैंकिंग चैनलों से लोन हासिल करना उन्हें कठिन लगता था।
इस प्लेटफॉर्म से इंस्टेंट और आसानी से लोन उपलब्ध कराकर, इस पहल ने पूरे भारत में एमएसएमई (छोटे और मध्यम व्यवसायियों) और व्यक्तियों को सशक्त बनाया है, साथ ही जमीनी स्तर पर आर्थिक विकास और उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया है।
PSBLoansIn59Minutes.com जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि इस प्लेटफॉर्म ने 59 मिनट के अंदर बिजनेस के साथ-साथ रिटेल लोन के लिए डिजिटल अप्रूवल प्रदान करके एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है।
इस प्लेटफॉर्म की एक और खास बात यह है कि यूजर, यहां लोन के लिए किसी भी समय कहीं से भी बैंकों में जाए बिना आवेदन कर सकता है और लोन हासिल कर सकता है। खास बात है कि लोन की मंजूरी और वितरण भी 7-10 दिन के अंदर हो जाता है। इसके अलावा, यूजर अपने लोन एप्लीकेशन की ट्रैकिंग रियल टाइम में कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।