Gautam Adani ने दिया Lovely का साथ, Adani Foundation ने ली पढ़ाई और इलाज की पूरी जिम्मेदारी
एक्स पर एक पोस्ट वायरल हो रहा था जिसमें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की लवली की वीडियो थी। इस पोस्ट पर गौतम अदाणी ने प्रतिक्रिया दी। गौतम अदाणी ने एक्स पर एक पोस्ट में लवली और उनके परिवार के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लवली की पढ़ाई और इलाज की पूरी जिम्मेदारी Adani Foundation लेगा।
एएनआई, नई दिल्ली। उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने आज अपने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी कि अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की युवा लड़की लवली के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट सुनिश्चित करेगा।
दरअसल, एक्स पर एक पोस्ट वायरल हो रही थी। इस पोस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की लवली का पालन-पोषण उसके दादा-दादी कर रही है। कुछ समय पहले लवली की मां का देहांत हो गया था और उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी।
उद्योगपति गौतम अडानी ने शुक्रवार को घोषणा की कि अडानी फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की एक युवा लड़की लवली के लिए अच्छा चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करेगा। लवली बचपन से ही विकृत बाएं पैर और हाथ की समस्या से जूझ रही हैं, फिर भी उसने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी पढ़ाई जारी रखी। लवली लखीमपुर खीरी जिले के कंधरापुर गांव में रहती है।
गौतम अदाणी ने एक्स पर एक पोस्ट में लवली और उनके परिवार के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने पोस्ट में कहा कि "एक बेटी का बचपन इस तरह छिन जाना दुखद है! इतनी कम उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष दर्शाता है कि एक साधारण भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता। @AdaniFoundation यह सुनिश्चित करेगा कि लवली को बेहतर इलाज मिले और वह अन्य बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके।''
Adani group chairman Gautam Adani tweets, "The struggle of Lovely and her grandparents at such a young age shows that a typical Indian family never gives up. Adani Foundation will ensure that Lovely gets better treatment and can keep pace with other children." pic.twitter.com/Qnkrn449HS
— ANI (@ANI) May 17, 2024
गौतम अदाणी ने अपने ट्वीट में कहा कि "हम सभी लवली के साथ खड़े हैं।"
अदाणी फाउंडेशन का उद्देश्य है कि लवली को आवश्यक चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान करना है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वह एक स्वस्थ और अधिक आशाजनक जीवन जी सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।