देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी, पर सैलरी सिर्फ 10 करोड़; जानिए मुकेश अंबानी को मिलती है कितनी सैलरी?
Gautam Adani Salary बीते वित्त वर्ष में गौतम अदाणी को कुल 10.41 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिले। खास बात है कि उनके वेतन में पिछली बार की तुलना में 9.26 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है लेकिन वे अन्य बिजनेसमैन को मिलने वाली सैलरी के मामले में काफी पीछे रहे।

नई दिल्ली। भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी की सालना सैलरी (Gautam Adani Salary), देश के अन्य उद्योगपतियों और खुद अपनी कंपनियों के अधिकारियों की तुलना में बेहद कम है। 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में गौतम अदाणी को कुल 10.41 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिले। हालांकि, उनके वेतन में पिछली बार की तुलना में 9.26 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है।
खास बात है कि गौतम अदाणी को यह सैलरी सिर्फ 2 कंपनियों से मिली है। आइये आपको बताते हैं उन्हें किस कंपनी से कितना सालाना वेतन मिला है।
सिर्फ 2 कंपनी से मिला वेतन
अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड से 2024-25 में उन्हें पारिश्रमिक के तौर पर 2.26 करोड़ रुपये सैलरी और 28 लाख रुपये भत्ते, और अन्य लाभ मिले। वहीं, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) से गौतम अदाणी को 7.87 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिले। इनमें 1.8 करोड़ रुपये वेतन और 6.07 करोड़ रुपये कमीशन है।
टॉप बिजनेसमैन में सबसे कम रहा वेतन
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गौतम अदाणी का वेतन, भारत में लगभग सभी बड़े बिजनेस घरानों के प्रमुखों से कम है। खासकर, मुकेश अंबानी की तुलना में गौतम अदाणी की सैलरी काफी कम है। हालांकि, भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से अपना पूरा वेतन छोड़ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपना पारिश्रमिक 15 करोड़ रुपये पर सीमित रखा था।
कंपनी के CEOs से भी कम सैलरी
गौतम अदाणी, सैलरी के मामले में सुनील भारती मित्तल (FY24 में 32.27 करोड़ रुपये), राजीव बजाज (FY 24 में 53.75 करोड़ रुपये), पवन मुंजाल (109 करोड़ रुपये), एलएंडटी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन (76.25 करोड़ रुपये) और इंफोसिस के सीईओ सलिल एस पारेख (वित्त वर्ष 25 में 80.62 करोड़ रुपये) से काफी कम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।