Gautam Adani को देश का नंबर वन बिलियनेयर बनाने में इन कंपनियों ने की मदद
Adani Group के चेयरमैन Gautam Adani देश के सबसे अमीर शख्स होने के मामले में मुकेश अंबानी से आगे निकल गए हैं। Bloomberg Billionaire Index के मुताबिक ऐसा उनके 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने से संभव हुआ है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के दिग्गज बिजनेसमैन Gautam Adani की संपत्ति बढ़ाने में उनके ग्रुप की कुछ कंपनियां शानदार मदद कर रही हैं। इन 7 कंपनियों में 2 कंपनियों का योगदान सर्वाधिक है। Adani Power की बात करें तो इसने बीते एक महीने में शेयर मार्केट में 92 फीसद का रिटर्न दिया है जबकि Adani Wilmar का रिटर्न 61 फीसद है। इस रिटर्न के साथ Adani Group चमक रहा है। बता दें कि Adani Wilmar की लिस्टिंग हाल में हुई है।
इन 7 शेयरों ने चमकाई किस्मत
इन शेयरों में रैली से Gautam Adani देश के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। Bloomberg Billionaire Index के मुताबिक वह मुकेश अंबानी से आगे चल रहे हैं। इस बढ़त के साथ Gautam Adani ने 100 अरब डॉलर क्लब ज्वाइन कर लिया है।
Adani total gas का रिटर्न सबसे ज्यादा
1 महीने में Adani Total Gas और Adani Enterprises का रिटर्न क्रमश: 35 और 33 फीसद रहा है। जबकि Adani Ports और Adani Green Energy का रिटर्न क्रमश: 22 फीसद और 15 फीसद रहा है। Adani Transmission सबसे कम 7 फीसद रिटर्न के साथ अंतिम नंबर पर है। मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो Adani Transmission और Adani Ports को छोड़कर बाकी 5 कंपनियों के शेयर All time High पर हैं।
तीन कारोबारी दिन में और बढ़े शेयर
मार्केट एक्सपर्ट वीके शर्मा के मुताबिक 1 अगस्त से अब तक तीन कारोबारी सत्र में ही Adani Power का रिटर्न 14 फीसद से ज्यादा है। इसके बाद Adani Green, Adani Gas, Adani Ports, AWL, Adani Ent, Adani Trans का नंबर आता है।
कंपनियों का ताजा हाल
कंपनी 1 अप्रैल को कीमत रुपये में CMP रिटर्न फीसद में
ADANIPOWER 203.45 233.10 14.57
ADANIGREEN 1945.10 2192.00 12.69
ADANIGAS 2249.50 2478.80 10.19
ADANIPORTS 785.75 844.00 07.41
AWL 542.70 579.95 06.86
ADANIENT 2043.65 2132.00 04.32
ADANITRANS 2421.45 2424.00 0.11
नेट वर्थ 100 बिलियन डॉलर
बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) और फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स (Forbes Real Time Billionaires) दो ऐसे लोकप्रिय इंडेक्स हैं, जो दुनिया के सबसे अमीर लोगों (world's richest people) की नेट वर्थ में बढ़ोतरी या गिरावट को ट्रैक करते हैं। 4 अप्रैल 2022 के आंकड़ों से पाएंगे कि Gautam Adani की नेट वर्थ 100 बिलियन डॉलर हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।