Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक के बाद एक डील फाइनल करते जा रहे हैं गौतम अदानी, जानिए पिछले 2 वर्षों में उन्होंने क्या खरीदा और बेचा

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 02:44 PM (IST)

    Gautam Adani एक बार फिर चर्चा में हैं। पिछले दो साल में उनकी कंपनी अदानी इंटरप्राइजेज द्वारा किए गए तमाम सौदों के लिए वह खूब चर्चा में रहे। आइए एक नजर डालते हैं उन सौदों पर जिन्होंने उनको मशहूर किया।

    Hero Image
    Gautam Adani major deals in the last 2 years

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। जाने-माने कारोबारी और एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अदानी (Gautam Adani) एक के बाद डील फाइनल करते जा रहे हैं। हाल के दिनों में उन्होंने देश और विदेश में कई कंपनियों का या तो अधिग्रहण किया है या उनके शेयर वैल्यू में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। उनकी यही रणनीति उन्हें एक सफल कारोबारी के रूप में प्रतिष्ठित करती है। उनके द्वारा की जाने वाली खरीद और बिक्री के आंकड़े दुनियाभर के निवेशकों को हैरान करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मीडिया डील को लेकर एक बार वह फिर से चर्चा में हैं। आइए, एक नजर डालते हैं उनके द्वारा पिछले दो साल में किए उन तमाम सौदों पर जिनके लिए वह पूरी दुनिया में चर्चित हुए।

    पावर सेक्टर

    भारत की सबसे बड़ी निजी ताप विद्युत उत्पादक कंपनी अदानी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd) ने 19 अगस्त को कहा कि वह 70.17 अरब रुपये (878.61 मिलियन डॉलर) में थर्मल पावर प्लांट ऑपरेटर डीबी पावर (DB Power) को खरीदेगी।

    सड़क

    अदानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 4 अगस्त को कहा था कि उनकी कंपनी 31.10 अरब रुपये में आंध्र प्रदेश और गुजरात राज्यों में मैक्वेरी एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Macquarie Asia Infrastructure Fund's) की भारत की सड़कों का अधिग्रहण करेगी।

    बंदरगाह

    इजराइल ने 14 जुलाई को कहा कि वह भूमध्यसागरीय तट पर स्थित एक प्रमुख व्यापार केंद्र हाइफा पोर्ट (Haifa Port) को अदानी पोर्ट्स को बेचेगा। इसके अलावा रसायनों और फूड ग्रेन से जुड़े गैडोट समूह का सौदा भी हुआ।

    सीमेंट

    अदानी समूह ने मई में कहा कि वह भारत में होल्सिम एजी (Holcim AG) के सीमेंट कारोबार को 10.5 अरब डॉलर में खरीदेगा। यह अदानी समूह का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। इसके बाद वह देश के नंबर 2 सीमेंट उत्पादक बन जाएंगे।

    नवीकरणीय ऊर्जा

    प्रमुख फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी TotalEnergies ने जून में कहा कि वह दुनिया के सबसे बड़े ग्रीन हाइड्रोजन इको सिस्टम को विकसित करने के लिए अदानी एंटरप्राइजेज के साथ एक सौदे के तहत अदानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 25 फीसद की हिस्सेदारी खरीदेगी। टोटल ने जनवरी 2021 में कहा कि वह अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और उसकी सौर ऊर्जा परिसंपत्तियों में हिस्सेदारी के लिए 2.5 बिलियन डॉलर का भुगतान कर रही है।

    मीडिया इंडस्ट्री

    गौतम अडानी ने न्यू डेल्ही टेलीविजन (NDTV) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए अपना सबसे बड़ा दांव लगा दिया है। अदानी समूह की एक इकाई ने एनडीटीवी में 29.18 फीसद की हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके अलावा कंपनी ने 26 प्रतिशत का एक और हिस्सा खरीदने की पेशकश की है। अदानी समूह द्वारा इस डील का ऐलान 23 अगस्त को किया गया। एनडीटीवी का बाजार मूल्य 300 मिलियन डॉलर है।