Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: अभी भी है मौका, आज बंद हो जाएगा इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन, यहां पढ़ें डिटेल

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 10:09 AM (IST)

    6 जून यानी शुक्रवार के दिन Ganga Bath IPO क्लोज होने जा रहा है। इस आईपीओ का पब्लिक ऑफर 4 जून को किया गया था। ये एक एसएमई कैटेगरी (SME Category IPO) का आईपीओ है। इसका मतलब है कि इसमें निवेश के लिए लगभग 150000 रुपये की जरूरत होगी। आइए इसके प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक सब कुछ जानते हैं।

    Hero Image
    गंगा बाथ आईपीओ का आज आखिरी दिन, अगले हफ्ते खुलेंगे दो नए आईपीओ!

     नई दिल्ली। आज Ganga Bath IPO के सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है। इसके अलावा अगले हफ्ते दो नए एसएमई आईपीओ शुरू होने वाले हैं। इनमें Jainik Power Cables IPO और Sacheerome IPO शामिल हैं। ये दोनों 9 जून और 10 जून को खुलने वाले हैं। सबसे पहले Ganga Bath IPO के बारे में बेसिक जानकारी जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganga Bath IPO

    ये एक एसएसई कैटेगरी का आईपीओ है। इसका मतलब है कि इसमें जोखिम ज्यादा है। इसलिए इसमें निवेश रकम भी लगभग 1,50,000 रुपये के आसपास होती है। आइए इसके बारे में बेसिक डिटेल जानते हैं-

    • प्राइस बैंड- 46 रुपये से लेकर 49 रुपये
    • लॉट साइज- 3000 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश- 1,47,000 रुपये

    इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Ganga Bath IPO Price Band) 46 रुपये से लेकर 49 रुपये है। इसका लॉट साइज 3000 शेयर्स का रखा गया है। इसका अर्थ है कि ये आईपीओ लेने के लिए निवेशकों को न्यूनतम 3000 शेयर्स खरीदने होंगे। इसके लिए न्यूनतम 1,47,000 रुपये निवेश करने होंगे।

    कितना है Ganga Bath IPO GMP?

    सुबह 9.59 बजे इस आईपीओ का जीएमपी (Ganga Bath IPO GMP) 1 रुपये दर्ज किया गया है। इसका अनुमानित इश्यू प्राइस 49 रुपये हैं। जीएमपी के हिसाब से ये 50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है।

    कब होगी अलॉटमेंट?

    इस आईपीओ की अलॉटमेंट (Ganga Bath IPO Allotment) 9 जून यानी अगले हफ्ते सोमवार को हो सकती है। आज इस आईपीओ में निवेश करने का आखिरी दिन है। निवेशक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं।

    अलॉटमेंट कैसे चेक करें?

    आप किसी भी आईपीओ की अलॉटमेंट एनएसई और बीएसई की वेबसाइट से पता सकते हैं। अगर वो आईपीओ केवल एनएसई या बीएसई पर लिस्ट हो रहा है, तो जहां उसकी लिस्टिंग होगी उसी स्टॉक एक्सचेंज से अलॉटमेंट पता की जा सकती है। 

    इसके साथ ही आप आईपीओ के Registrar की वेबसाइट से भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।