पेंटालून में होगा फ्यूचर रिटेल का विलय
फ्यूचर ग्रुप की कंपनी पेंटालून रिटेल इंडिया (पीआरआइएल) ने अपनी सब्सिडरी फ्यूचर वैल्यू रिटेल का विलय करने की घोषणा की है। फ्यूचर वैल्यू रिटेल बिग बाजार और फूड बाजार स्टोर चलाती है। पेंटालून के निदेशक मंडल की रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया है। फ्यूचर वैल्यू रिटेल 70 शहरों में 14
नई दिल्ली। फ्यूचर ग्रुप की कंपनी पेंटालून रिटेल इंडिया (पीआरआइएल) ने अपनी सब्सिडरी फ्यूचर वैल्यू रिटेल का विलय करने की घोषणा की है। फ्यूचर वैल्यू रिटेल बिग बाजार और फूड बाजार स्टोर चलाती है। पेंटालून के निदेशक मंडल की रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया है।
फ्यूचर वैल्यू रिटेल 70 शहरों में 148 बिग बाजार और 169 फूड बाजार चलाती है। इसके अलावा यह केबी फेयरप्राइस नाम से स्टोर भी चलाती है। पेंटालून ने बीएसई को दी जानकारी में बताया है कि वह सभी व्यापार, परिचालन एवं कारोबार को अलग करके पीटर इंग्लैंड फैशन एवं रिटेल में मिला देगी। रविवार को हुई बैठक में आदित्य बिड़ला समूह के पीईएफआरएल के बोर्ड ने पेंटालून को अलग करने का निर्णय लिया। पेंटालून-फ्यूचर रिटेल विलय के लिए किए गए समझौते के मुताबिक, पेंटालून के पाच शेयरों के बदले शेयरधारकों को पीटर इंग्लैंड का एक शेयर मिलेगा।
पेंटालून भी अपने पूरे कारोबार, परिचालन एवं 1,600 करोड़ रुपये के कर्ज को पीईएफआरएल को ट्रासफर करेगी। ट्रासफर की यह प्रक्रिया एक जुलाई, 2012 से मानी जाएगी। आदित्य बिड़ला नूवो लिमिटेड (एबीएनएल) एवं उसके सहयोगियों ने शेयरधारकों के लिए पीईएफआरएल का स्वैच्छिक ओपन ऑफर लाने की तैयारी की है। इस नए कदम को किशोर बियानी ग्रुप के पेंटालून में आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा बहुलाश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने से जोड़कर देखा जा रहा है। एबीएनएल की सब्सिडरी पीईएफआरएल की पीआरआइएल में 50.09 फीसद हिस्सेदारी है। फ्यूचर ग्रुप ने अप्रैल में पेंटालून की बहुलाश हिस्सेदारी एबीएनएल को 1,600 करोड़ रुपये में दे दी थी। फ्यूचर ग्रुप पर 6,000 करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज है। वह अमेरिकी कंपनी स्टेपल्स के साथ अपना संयुक्त उपक्रम खत्म कर रही है। इसके लिए वह स्टेपल्स को अपनी सारी हिस्सेदारी बेचेगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।