Future Jobs Report 2025: ड्राइवर और कृषि मजदूरों की बढ़ेगी मांग, किन नौकरियों पर आएगा खतरा?
Future Jobs Report 2025 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरी टेक्नोलॉजी के एडवांस होने से जॉब मार्केट काफी तेजी से बदलने वाला है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) का कहना है कि आने वाले वर्षों में क्लर्क और कैशियर जैसी नौकरियां तेजी से कम होंगी। वहीं कृषि मजदूरों और ड्राइवरों की डिमांड तेजी से बढ़ेगी। आइए जानते हैं वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की जॉब रिपोर्ट की पूरी डिटेल।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगले पांच साल में कृषि श्रमिक और गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवरों की मांग तेजी से बढ़ेगी। ये सेक्टर तेजी से बढ़ने वाली नौकरियों में शुमार होंगे। वहीं कैशियर और क्लर्क जैसे जॉब रोल्स में कमी आएगी। यह जानकारी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 'भविष्य की नौकरी रिपोर्ट' 2025 से मिली है। यह रिपोर्ट स्विट्जरलैंड के दावोस में 20 से 25 जनवरी को होने वाले WEF की सालाना बैठक से कुछ दिन पहले जारी की गई है।
रोजगार के कितने मौके पैदा होंगे?
WEF की रिपोर्ट बताती है कि 2030 तक 17 करोड़ नई नौकरियां पैदा होंगी। इस दौरान 9.2 करोड़ लोगों को नौकरियां खोनी भी पड़ सकती हैं। इसका मतलब है कि शुद्ध रूप से 7.8 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नई-नई टेक्नोलॉजी आने के साथ 2030 तक नौकरियों में व्यापक स्तर पर बदलाव आने की संभावना है। तकनीकी तरक्की के अलावा जनसंख्या संबंधी बदलाव, भू-आर्थिक तनाव और आर्थिक दबाव इसके कारण हैं। इससे दुनियाभर में उद्योग और पेशा नया आकार ले रहा है।
इस स्टडी में 1,000 से अधिक कंपनियों के आंकड़ों के आधार पर पाया गया कि स्किल गैप आज भी व्यवसाय में बदलाव को लेकर सबसे बड़ी दिक्कत बनी हुई है। नौकरी के लिए जरूरी लगभग 40 प्रतिशत स्किल में बदलाव होना तय है। 63 प्रतिशत कंपनियां और ऑर्गनाइजेशन पहले से ही इसे अपने सामने आने वाली प्रमुख दिक्कत के रूप में बता रहे हैं।
सेल्सपर्सन, ड्राइवर की बढ़ेगी मांग
WEF की रिपोर्ट के अनुसार, कृषि क्षेत्र में सबसे अधिक रोजगार पैदा होगा। इसमें कृषि मजदूर और अन्य श्रमिक शामिल होंगे। इसके बाद हल्के ट्रक या 'डिलीवरी' से जुड़े ड्राइवर, सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन डेवलपर, दुकानों में काम करने वाले 'सेल्सपर्सन' आदि होंगे। वहीं, मरीजों की देखभाल करने वाले नर्सिंग प्रोफेशनल्स और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की नौकरियों में भी इजाफा होगा।
क्लर्क की नौकरियों में आएगी कमी
रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी ओर पांच सबसे तेजी से घटती नौकरियों की सूची में सबसे ऊपर कैशियर और टिकट क्लर्क हैं। इसके बाद प्रशासनिक सहायक और कार्यकारी सचिव हैं। इमारतों की देखभाल करने वाले और सफाईकर्मियों के लिए भी रोजगार के मौके घटेंगे। चीजों का रिकॉर्ड और स्टॉक की देखरेख से जुड़े क्लर्कों की नौकरियां भी कम होंगी। वहीं, छपाई जैसे क्षेत्र में काम करने वालों के लिए रोजगार के मौके कम रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।