वाह भाई वाह! इस देश में सिर्फ 100 रुपये में मिल रहा है घर, जानें आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई ?
आज हर कोई विदेश की चकाचौंध की तरफ आकर्षित हो रहा है। हर कोई विदेश में रहना चाहता है। अगर आपका भी ऐसा कोई सपना है तो वे अब पूरा हो सकता है। इस विदेशी जगह आप 100 रुपये में घर खरीद सकते हैं। आपने सही पढ़ा यहां घर की कीमत सिर्फ 100 रुपये है। वहीं ये ऑफर आपको फ्रांस जैसी खूबसूरत जगह मिल रहा है।

नई दिल्ली। विदेश में घर हर किसी का सपना है। अगर फ्रांस जैसी जगह अपना घर हो, तो मानों ऐसी इच्छा पूरी हो गई है, जिसकी हमने कल्पना भी न करी हो। फ्रांस के खूबसूरत जगह पर आप 100 रुपये में ही घर खरीद लेंगे। इस बात पर यकीन करना मुश्किल है।
ये मौका फ्रांस के एम्बर्ट शहर में दिया जा रहा है। लेकिन आपको रिनोवेशन के साथ यहां तीन साल तक रहना होगा। इसमें खास बात ये हैं कि विदेशी यानी भारतीय भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
क्यों दिया गया ऑफर?
यहां की सरकार इस लोकेशन को फिर से विकसित करना चाहती है। फ्रांस के एम्बर्ट की नगरपालिका अपने खाली स्थानों को भरने के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। इसके तहत वे 100 रुपये यानी 1 यूरो में घर ऑफर कर रही है।
इसका उद्देश्य एरिया को फिर से विकसित करना, आर्थिक सुधार करना और नए नागरिकों को आकर्षित करना है। हालांकि इसे खरीदने के लिए कुछ शर्ते रखी गई है।
क्या है शर्तें?
- सबसे पहले आपको घर को पूरी तरह से रिनोवेट करना होगा। आपको घर को पूरी तरह से लिविंग स्टैंडर्ड्स के अनुसार बनाना होगा।
- वहीं बनाने के बाद आपको यहां कम से कम 3 साल तक रहना पड़ेगा।
- इसके साथ ही घर का रिनोवेशन एक तय सीमा पर ही होना चाहिए, साथ ही रिनोवेशन का काम बिल्डिंग कोड के अनुसार हो।
फ्रांस की सरकार चाहती है कि लोग सिर्फ इसे मुनाफे के लिहाज से न खरीदे। बल्कि यहां रहकर मौजूद समुदाय का हिस्सा बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।