Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह भाई वाह! इस देश में सिर्फ 100 रुपये में मिल रहा है घर, जानें आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई ?

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:45 PM (IST)

    आज हर कोई विदेश की चकाचौंध की तरफ आकर्षित हो रहा है। हर कोई विदेश में रहना चाहता है। अगर आपका भी ऐसा कोई सपना है तो वे अब पूरा हो सकता है। इस विदेशी जगह आप 100 रुपये में घर खरीद सकते हैं। आपने सही पढ़ा यहां घर की कीमत सिर्फ 100 रुपये है। वहीं ये ऑफर आपको फ्रांस जैसी खूबसूरत जगह मिल रहा है।

    Hero Image
    फ्रांस में सिर्फ 100 रुपये में घर! जानिए कैसे करें आवेदन

    नई दिल्ली। विदेश में घर हर किसी का सपना है। अगर फ्रांस जैसी जगह अपना घर हो, तो मानों ऐसी इच्छा पूरी हो गई है, जिसकी हमने कल्पना भी न करी हो। फ्रांस के खूबसूरत जगह पर आप 100 रुपये में ही घर खरीद लेंगे। इस बात पर यकीन करना मुश्किल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मौका फ्रांस के एम्बर्ट शहर में दिया जा रहा है। लेकिन आपको रिनोवेशन के साथ यहां तीन साल तक रहना होगा। इसमें खास बात ये हैं कि विदेशी यानी भारतीय भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं।

    क्यों दिया गया ऑफर?

    यहां की सरकार इस लोकेशन को फिर से विकसित करना चाहती है। फ्रांस के एम्बर्ट की नगरपालिका अपने खाली स्थानों को भरने के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। इसके तहत वे 100 रुपये यानी 1 यूरो में घर ऑफर कर रही है।

    इसका उद्देश्य एरिया को फिर से विकसित करना, आर्थिक सुधार करना और नए नागरिकों को आकर्षित करना है। हालांकि इसे खरीदने के लिए कुछ शर्ते रखी गई है।

    क्या है शर्तें?

    • सबसे पहले आपको घर को पूरी तरह से रिनोवेट करना होगा। आपको घर को पूरी तरह से लिविंग स्टैंडर्ड्स के अनुसार बनाना होगा।
    • वहीं बनाने के बाद आपको यहां कम से कम 3 साल तक रहना पड़ेगा।
    • इसके साथ ही घर का रिनोवेशन एक तय सीमा पर ही होना चाहिए, साथ ही रिनोवेशन का काम बिल्डिंग कोड के अनुसार हो।

    फ्रांस की सरकार चाहती है कि लोग सिर्फ इसे मुनाफे के लिहाज से न खरीदे। बल्कि यहां रहकर मौजूद समुदाय का हिस्सा बने।

    यह भी पढ़ें:-Laughter chefs season 2 winner: एल्विश यादव-करण कुंद्रा को कितना देना होगा टैक्स, क्या कहता है नियम?