Move to Jagran APP

FPI Inflow: विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा कायम, अक्टूबर में किया इतने करोड़ का निवेश

FPI Inflow सितंबर में बिकवाली करने के बाद अक्टूबर में एक बार फिर विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में निवेश कर रहे हैं। डिपॉजिटरीज की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने 2440 करोड़ का निवेश किया है।

By AgencyEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Sun, 09 Oct 2022 01:10 PM (IST)Updated: Sun, 09 Oct 2022 01:10 PM (IST)
FPIs invest Rs 2,400 cr in Indian equities in first week of Oct

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल के बीच विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा कायम है। अक्टूबर के शुरुआती पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 2,400 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश ऐसे समय पर किया गया है जब दुनिया के बड़े बाजारों में कच्चे तेल की कीमत और ब्याज दर बढ़ने के कारण काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 

loksabha election banner

डिपॉजिटरीज की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 3-7 अक्टूबर के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने भारतीय बाजार में 2,440 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे पहले सितंबर में विदेशी निवेशकों ने 7,600 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। अगस्त के महीने में विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय शेयर बाजार में 51,200 करोड़ और जुलाई में 5,000 करोड़ का निवेश किया गया था। जुलाई से पहले विदेश निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में लगातार 9 महीने बिकवाली की थी, जो कि पिछले साल अक्टूबर 2021 में शुरू हुई थी।

निवेश में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा

कोटक सिक्योरिटी के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) के प्रमुख श्रीकांत चौहान ने समाचार एजेंसी पीटीआइ से बातचीत करते हुए कहा कि अमेरिका में नौकरियों में गिरावट और ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल बैंक की ओर से उम्मीद से कम ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण लग रहा है कि वैश्विक ब्याज दरें अब जल्द अपने उच्चतम स्तर के करीब पहुंच जाएंगी। इस कारण आने वाले समय में विदेशी निवेशकों की ओर से किए जाने वाले निवेश में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

इस साल की शुरुआत से अब तक विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों से 1.66 लाख करोड़ रुपये निकाल चुके हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह विदेशी निवेशकों को ओर से पिछले साल अक्टूबर से लेकर इस साल जून तक लगातार बिकवाली करना है। बता दें, पिछले एक हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने डेट मार्केट से 2,950 करोड़ रुपये की निकाले हैं।

इन बाजारों में भी किया निवेश

भारत के साथ-साथ विदेशी निवेशकों ने ताइवान, इंडोनेशिया, साउथ कोरिया और थाईलैंड के बाजारों में भी निवेश किया है।

ये भी पढे़ं-

Reliance और TCS ने कराया निवेशकों का बड़ा फायदा, बाजार की तेजी में सबसे रहे आगे

Cryptocurrency Prices Today: बिटकॉइन, एथेरियम लाल रंग में, जानिए बाकी करेंसी का क्या है हाल

जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8 "


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.