Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा बरकरार, सितंबर में निवेश किए 12,000 करोड़ रुपये

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2022 04:07 PM (IST)

    FPI Inflow डिपोजिटरीज की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 सितंबर से 16 सितंबर तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 12084 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जानकारों का कहना है कि वैश्विक कारणों के चलते इसमें आगे उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

    Hero Image
    FPIs infuse Rs 12000 cr in Indian equities in Sep

    नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय शेयर बाजार में पिछले दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। इसके बावजूद विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर लगातार भरोसा कायम है। सितंबर में विदेशी निवेशकों  (Foreign Portfolio Investors - FPI) ने भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध 12,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह निवेश ऐसे समय पर किया गया, जब अमेरिका में महंगाई घटना शुरू हो चुकी है और ब्याज दर बढ़ने की रफ्तार में भी कमी आने के संकेत मिलने लगे हैं।

    विदेशी निवेशक बुलिश

    डिपोजिटरीज की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, यह लगातार तीसरा महीना है जब विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। इससे पहले अगस्त के महीने में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 51,200 करोड़ रुपये और जुलाई में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था। जुलाई से पहले विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में लगातार नौ महीने बिकवाली की थी। यह बिकवाली अक्टूबर 2021 में शुरू हुई थी। इस दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से करीब 2.46 लाख करोड़ रुपये निकाले थे।

    आगे उतार - चढ़ाव देखने को मिल सकता है

    विदेशों निवेशकों ने 1 सितंबर से 16 सितंबर के बीच 12,084 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान का मानना है कि विदेशी निवेशकों से आने वाला निवेश में आने वाले समय में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका में हाल ही में आए महंगाई के आंकड़ों में अनुमान के मुताबिक कम कमी देखने को मिली है। इस कारण फेडरल रिजर्व बैंक ( अमेरिका का केंद्रीय बैंक) मॉनेटरी पॉलिसी का रुख और कड़ा कर सकता है।

    ये भी पढ़ें- 

    क्या है National Logistics Policy? जिससे मिलेगी आत्मनिर्भर भारत को रफ्तार

    Direct Tax Collection में भारी उछाल, 30 प्रतिशत बढ़कर 8.3 लाख करोड़ के पार पहुंचा

    comedy show banner
    comedy show banner