Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई हफ्तों की गिरावट के बाद Forex Reserves में बढ़त, 13 अक्टूबर तक 1.153 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़ा

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 06:41 PM (IST)

    Forex Reserves लगातार कुछ कारोबारी हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी थी। वहीं आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय अनुपूरक के अनुसार 13 अक्टूबर 2023 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.153 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 585.895 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। इसी के साथ सोने के भंडार में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    कई हफ्तों की गिरावट के बाद Forex Reserves में बढ़त

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े जारी किया है। पिछले कई हफ्तों से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिला था। 13 अक्टूबर 2023 को समाप्त कारोबारी हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.153 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 585.895 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का कुल भंडार 2.166 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 584.742 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।

    भारतीय रिजर्व ने बताया कि अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा निधि 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। वहीं, केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई ने पिछले साल से वैश्विक विकास के कारण दबाव के बीच रुपये की रक्षा के लिए रिजर्व तैनात किया था।

    यह भी पढ़ें- Best Investment Plan: अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान कैसे चुनें, निवेश से पहले बस इन बातों का रखें खास ख्याल

    विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े

    आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय अनुपूरक के अनुसार 13 अक्टूबर से पहले के हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 178 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 519.351 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। वहीं, डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी करेंसी ने भी विदेशी मुद्रा भंडार को प्रभावित किया है।

    सोने के भंडार में भी बढ़त

    आरबीआई ने कहा कि इस सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 1.268 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 43.575 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। वहीं, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 72 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 17.995 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गए।

    आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ भारत की आरक्षित स्थिति 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 4.975 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई।

    यह भी पढ़ें- Investment Tips: शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें, हमेशा फॉलो करें यह टिप्स