Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने रुपये को बचाने के लिए खूब बेचे डॉलर, विदेशी मुद्रा भंडार में दूसरे हफ्ते आई बड़ी गिरावट

    समाचार एजेंसी Ani की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे हफ्ते गिर गया है। इसके गिरने का कारण रुपये का कमजोर होना था। RBI को फौरी तौर पर डॉलर निकालने पड़े जिससे Forex Reserve पर असर पड़ा।

    By Ashish DeepEdited By: Updated: Sun, 27 Mar 2022 07:12 AM (IST)
    Hero Image
    वहीं सोने के रिजर्व का मूल्य 1.831 अरब डॉलर घटकर 42.011 अरब डॉलर रह गया। (Pti)

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। भारत का विदेशी मुद्रा का भंडार लगातार दूसरे हफ्ते और ज्‍यादा घट गया है। 18 मार्च को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा (Forex Reserve) भंडार 2.59 बिलियन डॉलर तक गिर गया। ऐसा लगातार दूसरे हफ्ते हुआ है जब इसमें तेज गिरावट दर्ज की गई। क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रुपये के मूल्य में गिरावट को रोकने के लिए डॉलर की भारी बिक्री की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI के वीकली रीव्‍यू के अनुसार 18 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.597 बिलियन डॉलर घटकर 619.678 बिलियन डॉलर पर आ गया। सोने के भंडार के साथ-साथ विदेशी मुद्रा संपत्ति के मूल्य में तेजी से गिरावट आई। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में तेज गिरावट का यह लगातार दूसरा हफ्ता था। 11 मार्च को समाप्त सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 9.646 बिलियन डॉलर की गिरावट आई थी, जो लगभग दो साल में सबसे तेज गिरावट थी। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में तेज गिरावट उस सप्ताह से मेल खाती है, जिस दौरान रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था। भारतीय रुपया 7 मार्च को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.02 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था।

    विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, जो विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक है, 18 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान 703 मिलियन डॉलर गिरकर 553.656 बिलियन डॉलर हो गईं। विदेशी मुद्रा संपत्ति पिछले सप्ताह में 11.108 बिलियन डॉलर कम हो गई थी। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, यूके के पाउंड स्टर्लिंग और जापानी येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्रा का भी आंकड़ा शामिल है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोने के भंडार का मूल्य 1.831 अरब डॉलर घटकर 42.011 अरब डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में तेज उछाल से 11 मार्च को समाप्त सप्ताह में सोने के भंडार का मूल्य 1.522 अरब डॉलर बढ़ गया था।