Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Forex Reserve: देश में फिर बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, 3 नवंबर तक 4.67 बिलियन अमेरिकी डॉलर की हुई बढ़त

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 10:00 AM (IST)

    Forex Reserves Data इस महीने में 3 नवंबर 2023 तक विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार की जानकारी साप्ताहिक सांख्यिकीय अनुपूरक जारी किये हैं। साप्ताहिक साख्यिकीय के अनुसार 3 नवंबर 2023 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.67 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 590.78 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    देश में फिर बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने 3 नवंबर 2023 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.672 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 590.783 अमेरिकी डॉलर हो गया। केंद्रीय बैंक के अनुसार, विदेशी मुद्रा संपत्ति या भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, 4.392 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने के भंडार में भी हुई बढ़त

    सोने का कुल मूल्य 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 46.123 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि देश का आईएमएफ 64 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 17.975 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ इसकी आरक्षित स्थिति 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 4.789 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई।

    यह भी पढ़ें- Diwali 2023: दिवाली पर क्रेडिट कार्ड से कर रहे हैं शॉपिंग, जानें आपके पेमेंट पर कैसे कैलकुलेट होगा टैक्स

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    सपाट बंद हुआ रुपया

    विदेशों में कमजोर डॉलर और सकारात्मक शेयर बाजार के बीच शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 83.28 पर बंद हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया 83.28 पर खुला और इंट्रा-डे के दौरान ग्रीनबैक के मुकाबले 83.49 तक गिर गया। घरेलू मुद्रा भी 83.28 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 83.28 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से सिर्फ 1 पैसे की बढ़त दर्शाता है।