Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Foreign tourists: भारत में बड़ी संख्‍या में पहुंचेंगे विदेशी पर्यटक, 2024 में टूटेगा कोरोना काल से पहले का रिकॉर्ड

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 04:08 PM (IST)

    वैसे तो दुनिया भर में कई प्रतिकूल परिस्‍थ‍ितियां चल रही हैं जैसे रूस-यूक्रेन युद्ध इजरायल-हमास जंग या इजरायल-ईरान तनाव लेकिन फिर भी भारतीय पर्यटन उद्योग को उम्‍मीद है कि साल 2024 में भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा कोरोना काल से पहले की तुलना में भी और ज्‍यादा हो जाएगा। उद्योग को आशा है कि इस वर्ष कम से कम इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज होगी।

    Hero Image
    भारत दुनिया भर के यात्रियों का स्वागत करने के लिए तैयार है।

    एएनआई, नई दिल्‍ली। Foreign tourist arrivals साल 2020 में दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी (Covid Pandemic) ने सभी क्षेत्रों को भारी नुकसान पहुंचाया। सबसे ज्‍यादा प्रभावित होने वालों में पर्यटन क्षेत्र यानी टूरिज्‍म सेक्‍टर (Tourism Sector) भी रहा क्‍योंकि लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई थी। हालांकि तब से लेकर अब तक हालात काफी हद तक बदल चुके हैं और पर्यटकों की आवाजाही अब सामान्‍य हो चुकी है। ऐसे में भारतीय पर्यटन उद्योग भी उम्‍मीद लगाए बैठा है कि साल 2024 उनके लिए कोरोना काल से पहले वाला समय वापस लेकर आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे तो दुनिया भर में कई प्रतिकूल परिस्‍थ‍ितियां चल रही हैं, जैसे रूस-यूक्रेन युद्ध, इजरायल-हमास जंग या इजरायल-ईरान तनाव, लेकिन फिर भी भारतीय पर्यटन उद्योग को उम्‍मीद है कि साल 2024 में भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा कोरोना काल से पहले की तुलना में भी और ज्‍यादा हो जाएगा। उद्योग को आशा है कि इस वर्ष कम से कम इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज होगी।

    उद्योग से जुड़े एक्‍सपर्ट मानते हैं कि मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष और महामारी के बाद चीन से विदेशी पर्यटकों के मोहभंग होने की वजह से भारत दुनिया भर के यात्रियों के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में सुर्खियों में आ रहा है।

    हालिया पर्यटन डेटा 2023 में विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) में 305.4 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि का संकेत देता है। 2023 में, 9.23 मिलियन यानी 90 लाख से ज्‍यादा विदेशी पर्यटक भारत आए। हालांकि यह संख्या अभी भी 2019 में कोविड महामारी-पूर्व संख्या 10.93 मिलियन से कम है। एक्‍सपर्ट मानते हैं कि 2024 में विदेशी मेहमानों की संख्‍या महामारी-पूर्व दिनों की संख्या को पार कर सकती है।

    ट्रैवेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के एमडी दीपक दिवा का कहना है, "पिछले 12 महीनों में इनबाउंड पर्यटन में वृद्धि हुई है, और होटलों के लिए पिछले 12 महीनों में शायद अब तक का सबसे अच्छा वर्ष रहा है। मुझे लगता है कि यह प्रवृत्ति अगले दो से तीन वर्षों तक दो अंकों की वृद्धि के साथ जारी रहेगी।"

    इसके अलावा, 1000 से अधिक विमानों के अधिग्रहण के लिए भारतीय एयरलाइंस के हालिया ऑर्डर विदेशी पर्यटकों के लिए बेहतर पहुंच और कनेक्टिविटी प्रदान करके भारत के पर्यटन क्षेत्र को और बढ़ावा देंगे। पिछले एक साल में एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा ने मिलकर बोइंग और एयरबस से 1120 विमानों का ऑर्डर दिया है। साथ ही, पिछले दस वर्षों में भारत में हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी होकर 149 हो गई है, इससे भारत में नए पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिलेगा।

    दिवा ने कहा, "मेरा मानना है कि जनवरी 2026 से एयरबस और बोइंग से 470 विमान खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद एयर इंडिया भारत में आने वाले पर्यटन के विकास के स्तंभों में से एक बनने जा रही है।"

    नए और कम मशहूर पर्यटन स्थल विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि वाराणसी में विदेशी पर्यटकों का आगमन कई गुना बढ़ गया है। राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या भी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर रही है।

    जैसा कि दुनिया पर्यटन के लिहाज से एशिया की ओर देख रही है, भारत दुनिया भर के यात्रियों का स्वागत करने के लिए तैयार है।

    देवा ने आगे कहा, "चीन में पहले करीब 120 मिलियन विदेशी पर्यटक पहुंचा करते थे, लेकिन कोविड के बाद से चीन वैसा आकर्षक पर्यटन स्‍थल नहीं रह गया है। इसलिए भारत के लिए यह विदेशी पर्यटकों की संख्‍या बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है।"

    उन्होंने एक पर्यटन स्थल के रूप में भारत की अद्वितीय अपील पर भी प्रकाश डाला, और वैश्विक यात्रियों के बीच इसकी बढ़ती लोकप्रियता के पीछे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से लेकर प्राचीन समुद्र तटों और स्वादिष्ट व्यंजनों तक की विविधता को मुख्‍य कारक बताया।