Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FPI Data: भारतीय बाजारों में जमकर दांव लगा रहे विदेशी निवेशक, नवंबर में किया 31,700 करोड़ रुपये का निवेश

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 02:33 PM (IST)

    FPI Data November विदेशी निवेशक (FPIs) भारतीय शेयर बाजार (Share Market) को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहे हैं। नवंबर के आखिरी कारोबारी सत्र तक विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 31700 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है।

    Hero Image
    FPI investment rise in indian share market in november (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा कायम है। नवंबर के आखिरी कारोबार सत्र तक विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 31,700 रुपये का निवेश किया है। ये निवेश ऐसे समय पर किया गया है, जब केंद्रीय बैंकों की ओर से से ब्याज दर बढ़ाने की रफ्तार को कम करने की बातें कहीं जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारों का कहना है कि विदेशी निवेशकों द्वारा भविष्य में आक्रामक बिक्री की संभावना कम हैं। इसके पीछे का वजह है कि दुनिया में महंगाई धीरे-धीरे नीचे आ रही है और तेजी से बढ़ रही ब्याज दर की रफ्तार में कमी आ सकती है। वहीं, अमेरिका में आर्थिक डाटा के धीरे-धीरे बेहतर होने और भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज गति से विदेशी निवेशकों की ओर से किए जाने वाले निवेश को सहारा मिल रहा है।

    विदेशी निवेशक बुलिश

    डिपाजिटरीज की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 1-25 नवंबर तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने भारतीय शेयर बाजार में कुल 31,630 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वहीं, अक्टूबर में 8 करोड़ रुपये और सितंबर में 7,624 करोड़ रुपये की बिक्री की थी।

    इससे पहले विदेशी निवेशकों ने अगस्त में 51,200 करोड़ रुपये और जुलाई में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

    अब आक्रामक बिक्री मुश्किल

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि विदेशी निवेशकों की ओर से अब पहले ही तरह बिकवाली मुश्किल हैं। क्योंकि पिछली बार हुई बिकवाली में घरेलू फंड द्वारा की गई खरीदारी की वजह से विदेशी निवेशकों को काफी नुकसान हुआ था।

    अन्य बाजारों में भी किया निवेश

    भारत के अलावा विदेशी निवेशकों ने फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, ताइवान और थाईलैंड में भी इस महीने निवेश किया है।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें-

    Data Protection Bill से नहीं होगा नागरिकों की निजता का उल्लंघन, बोले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

    FTX के दिवालिया होने से मिला क्रिप्टो निवेशकों को सबक, ऐसी फ्राड स्कीमों से सावधान रहने की जरूरत