Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये डिफेंस स्टॉक बना FIIs का पसंदीदा शेयर, 4 छोटे-मझोले स्टॉक्स में भी लगाया पैसा, देखिए हिस्सेदारी की डिटेल

    दिसंबर 2024 से लेकर मई 2025 तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने डिफेंस समेत कई कंपनियों के (FII Investment Trend) शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इनमें पारस डिफेंस ऑप्टिमस इंफ्रा वीनस पाइप्स और जिंदल ड्रीलिंग समेत कई कंपनियों के शेयर शामिल हैं. पारस डिफेंस के शेयरों में एफआईआई की हिस्सेदारी बढ़कर 7.28 फीसदी हो गई है.

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Tue, 27 May 2025 05:58 PM (IST)
    Hero Image
    फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने डिफेंस, फार्मा और केमिकल सेक्टर के शेयरों में शेयरों में स्टैक बढ़ाया है.

    नई दिल्ली. शेयर बाजार में पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन्स से उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन बढ़त के मुकाबले गिरावट ज्यादा हावी रही है. बाजार में इस अस्थिर माहौल में भी कुछ शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. इनमें डिफेंस सेक्टर्स के शेयर शामिल हैं. खास बात है कि FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशक) ने भी डिफेंस समेत कुछ कंपनियों के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. मार्केट डेटा से पता चलता है कि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII buying in defence and tech stocks) ने डिफेंस, फार्मा और केमिकल सेक्टर के शेयरों में अपना स्टैक बढ़ाया है. आइये आपको बताते हैं विदेशी निवेशकों ने किन कंपनियों में कितनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIIs ने इन शेयरों में लगाया पैसा

    -पारस डिफेंस (Paras Defennce Shares) विदेशी संस्थागत निवेशकों ने डिफेंस सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस के शेयरों में स्टैक बढ़ाया है. मार्च 2025 की तुलना में मई 2025 में पारस डिफेंस के शेयरों में एफआईआई की हिस्सेदारी बढ़कर 7.28 फीसदी हो गई है, पहले यह 5.24% थी यानि इस अवधि में विदेशी निवेशकों का स्टैक 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.

    -ऑप्टिमस इंफ्रा (Optiemus Infra Shares) के शेयरों में भी एफआईआई ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. दिसंबर 2024 में इस कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी महज 0.20 फीसदी थी जो मार्च 2025 में बढ़कर 1.41 प्रतिशत हो गई है.

    -वीनस पाइप्स (Venus Pipes Shares) में भी विदेशी निवेशकों ने अपना स्टैक बढ़ाया है. यह दिसबंर 2024 में 4.31 फीसदी की तुलना में मार्च 2025 में बढ़कर 5.81 फीसदी हो गया है.

    -जिंदल ड्रीलिंग (Jindal Drilling Shares) के शेयरों में भी एफआईआई की हिस्सेदारी बढ़ी है. दिसंबर 2024 में यह 0.64 फीसदी से बढ़कर मार्च 2025 में 2.05 प्रतिशत हो गई है.

    -पावना इंडस्ट्रीज (Pavna Industries Shares) के शेयरों में भी विदेशी निवेशकों ने हिस्सेदारी को बढ़ाया है. दिसंबर 2024 में जहां इस कंपनी में एफआईआई की कुल हिस्सेदारी 0.13 फीसदी थी जो मार्च 2025 में बढ़कर 6.18 प्रतिशत हो गई है.

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी किसी भी तरह से निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)