Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी निवेशकों को भारत से ज्यादा पसंद आ रहा चीन, जून में इक्विटी से 14,800 करोड़ रुपये निकाले

    Updated: Sun, 09 Jun 2024 10:30 PM (IST)

    जून के पहले हफ्ते में घरेलू शेयरों से करीब 14800 करोड़ रुपये निकाले। भारत के आम चुनाव के नतीजों और चीन के शेयरों के आकर्षक मूल्यांकन से प्रभावित होकर उन्होंने ऐसा किया। चुनाव नतीजों की अनिश्चितता मॉरीशस के साथा भारत की कर संधि में बदलाव और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार बढ़ोतरी के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मई और अप्रैल में भी शुद्ध निकासी की थी।

    Hero Image
    एफपीआई ने मई में 25,586 करोड़ रुपये और अप्रैल में 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध निकासी की थी।

    पीटीआई, नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों ने इस महीने के पहले हफ्ते में घरेलू शेयरों से करीब 14,800 करोड़ रुपये निकाले। भारत के आम चुनाव के नतीजों और चीन के शेयरों के आकर्षक मूल्यांकन से प्रभावित होकर उन्होंने ऐसा किया। चुनाव नतीजों की अनिश्चितता, मॉरीशस के साथा भारत की कर संधि में बदलाव और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार बढ़ोतरी के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मई में 25,586 करोड़ रुपये और अप्रैल में 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध निकासी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि इससे पहले, एफपीआई ने मार्च में 35,098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,539 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। उन्होंने जनवरी में 25,743 करोड़ रुपये निकाले थे। विशेषज्ञों ने कहा कि मध्यम से लेकर दीर्घ अवधि के नजरिये से बात की जाए तो विदेशी निदेशकों की नजर भारत में ब्याज दरों की दिशा पर होगी। कुल मिलाकर, एफपीआई ने 2024 में अब तक इक्विटी से 38,158 करोड़ रुपये की शुद्ध राशि निकाली, लेकिन ऋण बाजार में 57,677 करोड़ रुपये का निवेश किया।

    शीर्ष 10 में से 8 का मार्केट कैप बढ़ा

    पिछले सप्ताह 10 सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनियों में आठ ने अपने बाजार मूल्यांकन में कुल मिलाकर 3.28 लाख करोड़ रुपये जोड़े। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी को लाभ हुआ। इन कंपनियों ने अपने बाजार मूल्यांकन में कुल 3,28,116.58 करोड़ रुपये जोड़े। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी के बाजार मूल्यांकन में गिरावट हुई।

    ये हैं सेसेंक्स की टॉप 10 कंपनियां

    सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, LIC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का नंबर आता है।

    यह भी पढ़ें : मोदी 3.0 में कैसी होंगी गठबंधन सरकार की आर्थिक नीतियां, अर्थशास्त्रियों ने दिया यह जवाब