Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्ता हो सकता है सिनेमाघर में मिलने वाला खाने-पीने का सामान, अगले हफ्ते हो सकता है GST पर बड़ा फैसला

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Thu, 06 Jul 2023 09:29 PM (IST)

    सिनामाघरों में मिलने वाले खाने पीने के सामान पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत है। जिसे कम किया जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली परिषद निजी कंपनियों की तरफ से दी जाने वाली उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं को लेकर जीएसटी छूट पर भी निर्णय कर सकती है। इसके अलावा 22 प्रतिशत उपकर लगाने के लिए उपयोगी वाहनों की परिभाषा भी स्पष्ट की जा सकती है।

    Hero Image
    मंगलवार को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में टैक्स घटाने के बारे में लिया जा सकता है फैसला।

    नई दिल्ली, पीटीआई। जीएसटी परिषद मंगलवार को होने वाली बैठक में कैंसर के इलाज में उपयोगी व्यक्तिगत रूप से आयातित दवा डिनुटूक्सिमैब को कर से छूट दे सकती है। साथ ही सिनेमाघरों में परोसे जाने वाले भोजन या पेय पदार्थों पर जीएसटी कम करने के बारे में फैसला ले सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली परिषद निजी कंपनियों की तरफ से दी जाने वाली उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं को लेकर जीएसटी छूट पर भी निर्णय कर सकती है। इसके अलावा, 22 प्रतिशत उपकर लगाने के लिए उपयोगी वाहनों की परिभाषा भी स्पष्ट की जा सकती है।

    11 जुलाई को होगी बैठक

    कर निर्धारण से संबद्ध फिटमेंट समिति ने परिषद को 11 जुलाई को होने वाली 50वीं बैठक में इन मामलों में चीजें स्पष्ट करने की सलाह दी है। समिति की सिफारिशों के अलावा, परिषद ऑनलाइन गेमिंग पर मंत्री समूह की रिपोर्ट पर भी विचार करेगी।

    साथ ही अपीलीय न्यायाधिकरण की स्थापना के लिए रूपरेखा को अंतिम रूप देगी और बजटीय समर्थन की योजना के तहत 11 पहाड़ी राज्यों में पूर्ण रूप से केंद्रीय जीएसटी और 50 प्रतिशत एकीकृत जीएसटी की भरपाई करने के लिये उद्योग की मांग पर भी विचार करेगी।

    बता दें कि मंत्रियों का समूह (जीओएम) आनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कसीनो पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाने पर सहमत है, लेकिन आनलाइन गेमिंग पर टैक्स को लेकर गोवा सहमत नहीं है। गोवा ने प्लेटफार्म शुल्क पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का सुझाव दिया है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner