Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart ने IPO से पहले कंपनी के बोर्ड का किया पुनर्गठन; सीईओ कृष्णमूर्ति, केकी मिस्त्री व दो अन्य को किया शामिल

    Flipkart Board वर्ष 2018 में वालमार्ट इंक ने फ्लिपकार्ट की 77 फीसद हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 16 बिलियन डॉलर का निवेश किया था। इस साल भी कंपनी की अगुवाई में 1.2 बिलियन डॉलर का निवेश फ्लिपकार्ट में आया।

    By Ankit KumarEdited By: Updated: Fri, 25 Dec 2020 07:59 AM (IST)
    Hero Image
    फ्लिपकार्ट ने इन बदलावों की पुष्टि की है।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। वालमार्ट के स्वामित्व वाली Flipkart ने कंपनी के बोर्ड का पुनर्गठन किया है। नए बोर्ड में फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति और एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन और सीईओ केकी मिस्त्री व दो अन्य लोगों को शामिल किया गया है। कंपनी की पब्लिक लिस्टिंग से पहले बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है। कृष्णमूर्ति ने कंपनी के कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए सूचित किया है कि नए वर्ष में कंपनी के बोर्ड में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी के चार वर्तमान निदेशक अपना पद छोड़ेंगे, जिन्होंने वालमार्ट के निवेश के बाद पहले दो साल तक कंपनी का परिचालन किया। इनमें राजेश मागो, रोहित भगत, स्टुअर्ट वाल्टन और डिर्क वान डेन बर्घी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (यह भी पढ़ेंः कर्ज देने वाले कुछ ऐप वसूली के अनुचित तौर-तरीके अपना रहे, सतर्क रहने की सलाह: पूर्व डिप्टी गवर्नर)

    उन्होंने कहा है, ''हम इस बात से दुखी हैं ये चारों अपना पद छोड़ रहे हैं लेकिन इस बात को लेकर खुशी है कि हमें इनमें से किसी को अलविदा नहीं कहना होगाः राजेश और डिर्क हमें परामर्श देना जारी रखेंगे, स्टुअर्ट वालमार्ट के बोर्ड से हमें स्पांसर करना जारी रखेंगे। वहीं, रोहित फोनपे बोर्ड की अगुवाई करेंगे।''

    फ्लिपकार्ट ने इन बदलावों की पुष्टि की है।

    उन्होंने कहा कि चार नए निदेशक अगले साल से बोर्ड से जुड़ेंगे। इनमें कृष्णमूर्ति और मिस्त्री के अलावा वालमार्ट से दो नए निदेशक सुरेश कुमार और ले हॉपकिन्स शामिल होंगे। 

    कुमार वालमार्ट के ग्लोबल चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं। इसके अलावा उनके पास चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर की जिम्मेदारी भी है। दूसरी ओर, हॉपकिन्स वालमार्ट इंटरनेशनल के स्ट्रेटेजी और डेवलपमेंट मामलों के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं। 

    वर्ष 2018 में वालमार्ट इंक ने फ्लिपकार्ट की 77 फीसद हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 16 बिलियन डॉलर का निवेश किया था। इस साल भी कंपनी की अगुवाई में 1.2 बिलियन डॉलर का निवेश फ्लिपकार्ट में आया।

    इसी महीने फ्लिपकार्ट ने अपनी डिजिटल पेमेंट यूनिट फोन पे को आंशिक रूप से अलग इकाई बनाने की घोषणा की थी।