Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आप डेबिट कार्ड से भी EMI पर खरीद सकते हैं सामान, जानिए कैसे

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Tue, 21 Aug 2018 11:16 AM (IST)

    अब आप डेबिट कार्ड के माध्यम से ईएमआई पर सामान खरीद सकते हैं

    अब आप डेबिट कार्ड से भी EMI पर खरीद सकते हैं सामान, जानिए कैसे

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। ऑनलाइन शॉपिंग से चीजें खरीदने के लिए ग्राहकों को ईएमआई का ऑप्शन मिलता है। हालांकि इसके लिए क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है। लेकिन आपको बता दें कि अब आप डेबिट कार्ड से भी ईएमआई पर सामान ले सकते हैं। ऐसा ही खास ऑफर ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट दे रही है। कंपनी की ओर से इसके लिए कोई डॉक्युमेंटेशन या प्रोसेसिंग फीस अनिवार्य नहीं है। साथ ही बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की भी जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ग्राहक उठा सकते हैं इसका लाभ-

    इस ऑफर का लाभ एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक और एसबीआई बैंक के ग्राहक उठा सकते हैं। साथ ही अगर आप इस ऑफर के लिए अपनी योग्यता जांचना चाहते हैं तो अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर DCEMI टाइप करके 57575 पर SMS भेज दें। इसके अलावा ग्राहक किसी भी प्रोडक्ट के नीचे डेबिट कार्ड से ईएमआई का ऑप्शन देख सकते हैं।

    जानिए क्या है पूरा प्रोसेस-

    जिस प्रोडक्ट पर डेबिट कार्ड का ऑप्शन दिख रहा है उसके पेमेंट पेज पर डेबिट कार्ड ईएमआई को पेमेंट मोड में सेलेक्ट करें। इसके बाद अगले स्टेप में ओटीपी या पिन डालकर अपने ट्रांजैक्शन को ऑथराइज करें। आखिर में ईएमआई पेमेंट प्लान को कन्फर्म कर दें। इस तरह आसानी से डेबिट कार्ड पर आप ईएमआई शुरू कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner