Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Flipkart ने ANS कॉमर्स का किया अधिग्रहण, कंपनी को बिक्री में करेगी मदद

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2022 04:33 PM (IST)

    फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को एएनएस कॉमर्स के अधिग्रहण की घोषणा की है जो ब्रांडों को ऑनलाइन बिक्री में मदद करती है। ANS कॉमर्स के कारोबार की शुरुआत 2017 में हुई थी। Flipkart के साथ वह पहले से जुड़ी है।

    Hero Image
    डिजिटल रिटेल मार्केट को बूस्‍ट करने के उद्देश्‍य से की डील। (Pti)

    नई दिल्‍ली, एएनआइ। Flipkart ने मंगलवार को ANS कॉमर्स का अधिग्रहण करने का ऐलान किया है। कंपनी ने यह डील तेजी से बढ़ रहे डिजिटल रिटेल मार्केट को बूस्‍ट करने के उद्देश्‍य से की है। ANS कॉमर्स ब्रांड को ऑनलाइन बिक्री में मदद करती है। Flipkart ने कहा कि इस अधिग्रहण के जरिए वह भारतीय ई-कॉमर्स सेक्‍टर को और मजबूती दे रही है। फ्लिपकार्ट के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष रवि अय्यर ने कहा कि कंपनी में हम इंटरनेट कंज्‍यूमर इकोसिस्‍टम की ग्रोथ के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें भारतीय डिजिटल अर्थव्यवस्था को चलाने में मदद करने वाले तकनीकी इनोवेशन को विकसित और प्रोत्साहित करना शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या करती है ANS कॉमर्स

    ANS कॉमर्स की शुरुआत 2017 में हुई थी। कंपनी अलग-अलग ब्रांड को ब्रांडस्‍टोर टेक समेत तकनीकी मदद दे रही है। अय्यर ने बताया कि ANS कॉमर्स के साथ हमारा एसोसिएशन बीते साल शुरू हुआ। उस समय वह फिल्‍पकार्ट के टेक स्‍टार्टअप एक्‍सीलेटर प्रोग्राम से जुड़ी थी। अब हम उसका Flipkart टीम का हिस्‍सा बनने पर स्‍वागत करते हैं। अधिग्रहण के बाद ANS Commerce फ्लिपकार्ट के नेतृत्‍व में स्‍वतंत्र बिजनेस हाउस की तरह काम करती रहेगी।