Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fiscal Deficit: बजट अनुमान का 45 प्रतिशत तक पहुंचा राजकोषीय घाटा, CGA ने जारी किए आंकड़े

    आज जारी CGA की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर के अंत में सरकार का राजकोषीय घाटा पूरे वर्ष के बजट अनुमान का 45 प्रतिशत तक पहुंच गया। आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से अक्टूबर के बीच सरकार का राजकोषीय घाटा 8.03 लाख करोड़ रुपये था। जानिए सरकार ने कितना लगया है घाटे का अनुमान और पिछले साल के क्या है आंकड़े। पढ़िए पूरी खबर।

    By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 30 Nov 2023 04:59 PM (IST)
    Hero Image
    अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान राजकोषीय घाटा 8.03 लाख करोड़ रुपये था।

    पीटीआई, नई दिल्ली। लेखा महानियंत्रक (CGA) द्वारा आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर के अंत में सरकार का राजकोषीय घाटा पूरे साल के बजट अनुमान के 45 प्रतिशत तक पहुंच गया है। आंकड़ो के मुताबिक अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान राजकोषीय घाटा 8.03 लाख करोड़ रुपये था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है राजकोषीय घाटा?

    सरकार के व्यय और राजस्व के बीच के अंतर को राजकोषीय घाटा कहा जाता है। पिछले साल इसी अवधि में सरकार का राजकोषीय घाटा 2022-23 के बजट अनुमान का 45.6 फीसदी था।

    सरकार ने कितना लगाया है अनुमान

    2023-24 के लिए सरकार का राजकोषीय घाटा 17.86 लाख करोड़ रुपये या जीडीपी का 5.9 फीसदी रहने का अनुमान लगया है।