नहीं रहे TCS के संस्थापक पदम भूषण फकीरचंद कोहली, माने जाते हैं भारतीय सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के जनक
Faquir Chand Kohli दिग्गज आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज (TCS) के फाउंडर एफसी कोहली का गुरुवार को निधन हो गया है। वे 96 वर्ष के थे। एफसी कोहली का पूरा नाम फकीर चंद कोहली है। वे टीसीएस के पहले सीईओ भी थे।

नई दिल्ली, एएनआइ। दिग्गज आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज (TCS) के फाउंडर एफसी कोहली का गुरुवार को निधन हो गया है। वे 96 वर्ष के थे। एफसी कोहली का पूरा नाम फकीर चंद कोहली है। वे टीसीएस के पहले सीईओ भी थे। कोहली को भारतीय सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री का जनक भी कहा जाता है। टीसीएस ने कोहली के निधन की पुष्टि की है। भारतीय सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए कोहली को साल 2002 में पदम भूषण सम्मान प्राप्त हुआ था।
TCS founder FC Kohli passes away at 96
Read @ANI Story | https://t.co/MvfmDEf7tk" rel="nofollow pic.twitter.com/qhBU3iddNu
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2020
एफसी कोहली ने भारत की प्रौद्योगिकी क्रांति का नेतृत्व किया और टीसीएस के पहले सीईओ के रूप में देश को 100 बिलियन डॉलर की आईटी इंडस्ट्री के निर्माण में मदद की। कोहली का जन्म 19 मार्च, 1924 को पेशावर में हुआ था। उन्होंने लाहौर में पंजाब विश्वविद्यालय से बीए और बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद वे कनाडा में क्वीन्स विश्वविद्यालय गए। वहां से उन्होंने साल 1948 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीएससी (ऑनर्स) पूरी की।
पीएम मोदी ने भी जताया शोक
Shri FC Kohli Ji will be remembered for his pioneering contributions to the world of IT. He was at the forefront of institutionalising a culture of innovation and excellence in the tech industry. Pained by his demise. Condolences to his family and many admirers.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2020
उन्होंने साल 1950 में मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमएस भी किया। कोहली साल 1951 में भारत वापस आए और टाटा इलेक्ट्रिकल कंपनीज को ज्वाइन किया। वे साल 1970 में इसके निदेशक बने।
Sad to learn about the demise of Faqir Chand Kohli Ji. He was a visionary who made pioneering efforts to develop the IT industry in India. His commitment, hard work and foresight shall continue to inspire the industry forever.
My sincere condolences.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) November 26, 2020
सितंबर, 1969 में कोहली टीसीएस के जनरल मैनेजर बने। साल 1994 में वे कंपनी के डिप्टी चेयरमैन बने। साल 1991 में उन्होंने टाटा-आईबीएम के हिस्से के रूप में आईबीएम को भारत लाने में सक्रिय रूप से काम किया। वे साल 1999 में 75 साल की उम्र में रिटायर हुए। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर कोहली को श्रद्धांजलि दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।