Emergency Fund बनाना क्यों है जरूरी, Financial Planning करते वक्त कितना है ये महत्वपूर्ण, जानिए सभी डिटेल
Emergency Funds Importance कोई भी मुसीबत कभी भी बता कर नहीं आती है। लाइफ में अप-डाउन लगा रहता है। हमें हर मुसीबत का सामना करना होता है। ऐसे में कई बार मुसीबत के समय में पैसों की किल्लत हमें परेशानी में डाल सकती है। इसी वजह से हमें इमरजेंसी फंड को तैयार रखना होता है। इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कि आखिर इमरजेंसी फंड इतना जरूरी क्यों होता है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। जब भी हम फाइनेंशियल प्लानिंग की बात करते हैं तो अक्सर हम इमरजेंसी फंड के बारे में बात करते हैं। खुद को फाइनेंशियल कैप्बल करने के लिए हमें सेविंग करना काफी जरूरी होता है। जब भी इमरजेंसी फंड की बात आती है तो अक्सर कई लोगों का सवाल होता है कि आखिर इस फंड की जरूरत क्यों होती है।
आप सभी जानते हैं कि कभी भी किसी भी तरह की कोई परेशानी बताकर नहीं आती है। अचानक कभी पैसे की जरूरत पड़ने पर यह फंड काफी मदद करता है। वैसे तो हम जरूरत के समय अपने रिश्तेदारों से पैसे अरेंज करते हैं, लेकिन कई बार उनकी तरफ से भी मदद ना मिल पाने की वजह से हम खाफी परेशानी का सामना करते हैं। ऐसे में अगर हम पहले से ही एक इमरजेंसी फंड बनाकर रखते हैं तो हम फिर किसी आपात हालत में किसी पर डिपेंड नहीं रहते हैं। आइए, जानते हैं कि इमरजेंसी फंड के फायदे क्या है?
इमरजेंसी फंड के फायदे
आप इमरजेंसी फंड को तैयार करते हैं तो आप फिजूल खर्चों पर रोक लगा देते हैं। ऐसे में आप ज्यादा से ज्यादा पैसे सेव कर पाते हैं। इसकी वजह से जो गैर-जरूरी सामानों पर आप खर्च करते थे, उस पर विराम लग जाता है। आपको हैरानी होगी यह जानकर की इमरजेंसी फंड आपके तनाव के स्तर को भी कम कर देता है। अक्सर लोग आपात हालत में काफी परेशान होते हैं। वहीं, जब उनके पास इमरजेंसी फंड होती है तो वह उनकी तनाव को कम कर देती है।
इसके अलावा आप कर्ज के बोझ से भी बच जाते हैं। उदाहरण के तौर पर आपात हालत में आप किसी से उधार लेते हैं तो आपको उसे चुकाने के लिए काफी परेशानी होती है। आइए, अब जानते हैं कि इमरजेंसी फंड को कैसे तैयार करें?
इमरजेंसी फंड कैसे तैयार करें?
आप इमरजेंसी फंड को आराम से तैयार कर सकते हैं। आप अपनी सैलरी का एक फिक्सड हिस्सा इसमें डाल सकते हैं। आप चाहें तो इसके लिए एक सेविंग अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं। इसे आप इमरजेंसी फंड के तौर पर तैयार कर सकते हैं।
सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर आपको अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है। इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से भी पैसे निकाल सकते हैं।
इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल कब करें
अब सवाल आता है कि इमरजेंसी फंड को तैयार कर दिया है पर उसे खर्च करें। आपको बता दें कि आप कभी भी छोटे-छोटे खर्चो के लिए इसका इस्तेमाल ना करें। जब आपको लगता है कि अब इस फंड के बिना काम नहीं हो पाएगा तब ही इस फंड का इस्तेमाल करें। उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति के पास मेडीकल इंश्योरेंस है और इस इंश्योरेंस में कुछ कवर नहीं होता है तब आपको इस फंड की जरूरत पड़ती है।
अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप क्रेडिट कार्ड या फिर लोन से ही इमरजेंसी में उपयोग होने वाली जरूरतों को पूरा करने के लिए एक ऑप्शन है। आपको कोशिश करना चाहिए कि आप इसको लास्ट में ही चुनें। इसकी वजह यह है कि ऐसे में आपको भविष्य में इन खर्चों को चुकाना होगा। वहीं, इमरजेंसी फंड में आपको भविष्य को लेकर इस तरह की चिंता नहीं रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।