Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DBT से गरीबों को हो रहा फायदा, अब सीधे बिना किसी लीकेज के लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा पैसा: वित्त मंत्री

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 05:43 PM (IST)

    Nirmala Sitharaman केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विशाखापत्तनम के गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (GITAM) में कहा कि सरकार ने टेक्नोलॉजी को अपनाकर डीबीटी के जरिए सीधे लाभ पहुंचाने के साथ सुशासन को सुनिश्चित किया है।

    Hero Image
    Finance Minister Nirmala Sitharaman said about DBT help poor people

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए लोगों को सीधे लाभ पहुंचाकर सरकार ने इसमें होने वाले लीकेज को समाप्त करने के साथ सुशासन को सुनिश्चित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के एनटी रामाराव मेमोरियल में भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तकनीक को अपनाकर लोगों को सरकार की ओर से दिए जाने लाभ में होने वाले लीक को समाप्त करने का काम किया है। अब सरकार के द्वारा दिया जाने वाला पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है।

    सरकार ने DBT के जरिए दिया 25 लाख करोड़ का लाभ

    इस महीने के शुरुआत में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि केंद्र सरकार ने अब तक इसके तहत लोगों को 25 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। डीबीटी के जरिए सरकार पीएम किसान, एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी और अन्य कई बड़ी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा रही है।

    IMF भी कर चुका है तारीफ

    कुछ दिनों पहले इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF)भी भारत की डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम की तारीफ कर चुका है। इसके साथ ही कहा था कि भारत जैसे बड़े देश में इस तरह की योजना सफलता पूर्वक लागू करना बड़ी बात है। आइएमएफ में वित्तीय मामलों के विभाग के उप निदेशक पाओलो मौरो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भारत के बड़े आकार को देखते हुए यह एक चमत्कार है कि किस तरह से कम आय वर्ग के करोड़ों लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा पहुंचाया गया। हमें भारत से काफी कुछ सीखने की जरूरत है।

    ये भी पढ़ें-

    LIC के शेयरधारकों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी, नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी ने बनाया ये प्लान

    Sugar Export: महंगाई को काबू करने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, चीनी निर्यात पर रोक को एक साल के लिए बढ़ाया