Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फिनटेक कंपनियों के प्रमुखों से मिलीं वित्त मंत्री, Paytm के प्रतिनिधि नहीं किए गए आमंत्रित

    Updated: Mon, 26 Feb 2024 09:17 PM (IST)

    इस बैठक में रेजरपे फोनपे गूगलपे एमेजनपे के शीर्ष एक्जीक्यूटिव के साथ भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआइ) के अधिकारी भी मौजूद रहे। सरकार की ओर से वित्त मंत्री के अलावा वित्तीय सेवाओं के सचिव विवेक जोशी इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन आरबीआइ के डिप्टी गवर्नर टी रबि शंकर मौजूद रहे। इस बैठक के लिए पेटीएम के प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया था।

    Hero Image
    आरबीआइ ने नियमों का पालन नहीं करने पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को फिनटेक (Fintech) क्षेत्र की करीब 50 कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात की। फिनटेक कंपनियों से जुड़े नियामकीय मुद्दों और कंपनियों की ओर से नियमों का सख्ती से पालन करने पर विचार-विमर्श को लेकर यह बैठक बुलाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में रेजरपे, फोनपे, गूगलपे, एमेजनपे के शीर्ष एक्जीक्यूटिव के साथ भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआइ) के अधिकारी भी मौजूद रहे। सरकार की ओर से वित्त मंत्री के अलावा, वित्तीय सेवाओं के सचिव विवेक जोशी, इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन, आरबीआइ के डिप्टी गवर्नर टी रबि शंकर मौजूद रहे।

    यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब आरबीआइ (RBI) ने नियमों का पालन नहीं करने पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस बैठक के लिए पेटीएम के प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया था।

    चार बैंकों के साथ साझेदारी कर सकता है पेटीएम

    संकट से जूझ रहा डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म पेटीएम यूपीए लेनदेन जारी रखने के लिए चार बैंकों के साथ साझेदारी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पेटीएम एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआइ और यस बैंक के साथ साझेदारी को लेकर बातचीत कर रहा है। अभी आरबीआइ ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च तक अपना कारोबार संचालित करने की छूट दी है।