सेंसेक्स के प्रति एफआईआई का रुझान बढ़ा
बंबई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में विदेशी संस्थागत निवेशकों [एफआईआई] की रुचि बढ़ गई है और इस साल अभी तक उन्होंने अनुमानित 5 अरब डालर मूल्य के शेयरों की लिवाली की है।
नई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में विदेशी संस्थागत निवेशकों [एफआईआई] की रुचि बढ़ गई है और इस साल अभी तक उन्होंने अनुमानित 5 अरब डालर मूल्य के शेयरों की लिवाली की है।
भले ही भारत की नीति को लेकर विदेशी निवेशकों द्वारा चिंता जताई जा रही है, बाजार के आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि इस साल एफआईआई ने शेयर बाजार को लेकर उत्साहजनक रुख अपना रखा है।
ज्यादातर विदेशी इकाइयां एफआईआई के रास्ते भारतीय शेयर बाजार में खरीद-फरोख्त करती हैं और जनवरी, 2012 से अब तक सेंसेक्स में शामिल 30 में से केवल 5 कंपनियों के शेयरों में एफआईआई की हिस्सेदारी घटी है और वह भी मामूली रूप से।
वहीं दूसरी ओर, इस दौरान, सेंसेक्स की 24 कंपनियां में एफआईआई की हिस्सेदारी बढ़ी है, जबकि एक इकाई एचडीएफसी बैंक के लिए तुलनीय आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं।
कुल मिलाकर, इस दौरान एफआईआई ने इन 24 कंपनियों में करीब 27,000 करोड़ रुपये [5 अरब डालर से अधिक] मूल्य के शेयरों की खरीद की, जबकि इन्होंने सेंसेक्स की 5 कंपनियों में करीब 1,300 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वास्तव में पूरे शेयर बाजार में एफआईआई का शुद्ध निवेश करीब 44,000 करोड़ रुपये का रहा जिसमें से आधा से अधिक निवेश सेंसेक्स की कंपनियों में किया गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।