'किसानों की आय हुई दोगुनी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को...', बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में उठाए गए कदमों से कई किसानों की आय दोगुनी हो गई है। उन्होंने लोकसभा में बताया कि केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कृषि उपज की रिकॉर्ड खरीद की है। इससे किसानों को फायदा हुआ है।

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को कहा कि कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से कई किसानों की आय (Farmers Income) दोगुनी हो गई है।
लोकसभा में प्रश्नों का उत्तर देते हुए, चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज की रिकार्ड खरीद की है, रियायती दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराए हैं और 1.83 लाख करोड़ रुपये के बीमा दावों का निपटान किया है।
"किसानों की आय दोगुनी हुई"
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री के आश्वासन पर कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर के प्रश्न के उत्तर में चौहान ने कहा, "मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कई किसानों की आय दोगुनी से भी अधिक हो गई है।"
कृषि मंत्री ने किसानों द्वारा वहन की गई उत्पादन लागत में 50 प्रतिशत लाभ जोड़कर कृषि उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने संबंधी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के प्रस्ताव को अस्वीकार करने के लिए पिछली यूपीए सरकार की आलोचना की।
"सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार किया"
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा, मोदी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और अब किसानों की उत्पादन लागत में 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर कृषि उपज का एमएसपी तय किया जाता है।
मंत्री ने कहा कि पिछली यूपीए सरकार ने दावा किया था कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने से बाजार असमानता आ जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।