पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था में सहकारिता की भूमिका अहम, पहला अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला शुरु
केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने जोर देकर कहा कि कृषि और संबंद्ध सहकारिता अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र है ...और पढ़ें
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कृषि और संबंद्ध सहकारिता अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र है, जो अगले पांच सालों में देश की संभावित पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाएगा। केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने जोर देकर कहा कि सहकारी क्षेत्र के उत्पादों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाने भर की जरूरत है। तोमर शुक्रवार को यहां भारतीय अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला-2019 का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। प्रगति मैदान में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय मेला में स्टार्टअप युवा सहकार स्कीम और सहकार भारती के 'सिंपली देसी' के ब्रांड उत्पादों को भी कृषि मंत्री तोमर ने लांच किया। तोमर ने कहा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन की बनाने का लक्ष्य दिया है। हम उसे प्राप्त करने के लिए गांव, गरीब और किसान पर फोकस करना होगा।'
इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अत्यधिक संभावनाओं वाले सहकारी क्षेत्र की भूमिका अहम होगी। तोमर ने कहा कि सहकारिता संस्कृति भारत के लिए कोई नया विषय नहीं है। वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाकर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। देश में सहकारिता क्षेत्र के ऐसी कंपनियां है, जिनका डंका देश नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बज रहा है। इस क्षेत्र की संभावनाओं के दोहन की सख्त जरूरत है। कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि सहकारिता के प्रोत्साहन से किसानों की आमदनी को दोगुना करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही कुछ सालों में कृषि उत्पादों का निर्यात 30 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 60 बिलियन डॉलर किया जा सकता है।
सहकारिता को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र के साथ राज्यों को भी हाथ लगाना होगा। तोमर ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकारें सहकारिता को प्राथमिकता दें। यह केवल सहकारी बैंक के लोन और राशन दुकानों तक सीमित नहीं होना चाहिए। उन्होंने विश्वास भी दिलाया कि इसके लिए राज्यों को केंद्र हर संभव मदद मुहैया कराएगा।
अंतरराष्ट्रीय सहकारी मेला के बारे में उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य दुनिया भारत को समझे और दुनिया में चल रही सहकारिता को भारत समझे। इसमें तकनीक को साझा करने और परस्पर विश्व बंधुत्व का भाव पैदा करने में मदद मिलेगी। भौतिकवादी दुनिया में प्रगति, न्याय और शांति का संदेश जाएगा।इस ट्रेड फेयर का आयोजन नेशनल कोआपरेटिव डवलपमेंट कारपोरेशन (एनसीडीसी), बैंकाक स्थित अंतराष्ट्रीय संगठन और भारतीय सहकारी संस्था नैफेड के साथ कृषि, कामर्स और विदेश मंत्रालय ने किया है। ट्रेड फेयर के उद्घाटन के अवसर पर कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, कैलास चौधरी, मेघालय के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत और कृषि सचिव संजय अग्रवाल उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।