Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने शेयर बाजार को लगाए पंख

    दलाल स्ट्रीट में सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में तेजी रही। रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और बेहतर कॉरपोरेट अर्निग की संभावनों के बीच निवेशकों ने शेयरों में चौतरफा लिवाली की।

    By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Mon, 11 May 2015 07:49 PM (IST)

    मुंबई । दलाल स्ट्रीट में सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में तेजी रही। रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और बेहतर कॉरपोरेट अर्निग की संभावनों के बीच निवेशकों ने शेयरों में चौतरफा लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 401.91 यानी 1.48 फीसद उछलकर दो हफ्ते के ऊंचे स्तर 27507.30 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.75 अंक यानी 1.63 फीसद चढ़कर 8325.25 अंक पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की ओर से ब्याज दरों में कटौती और अमेरिका में रोजगार से जुड़े मजबूत आंकड़ों से एशियाई बाजारों में तेजी आई। घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ा। मंगलवार को सरकार अप्रैल के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई के आंकड़े जारी करेगी। इसी दिन मार्च के लिए औद्योगिक उत्पादन (आइआइपी) के आंकड़े भी जारी होंगे।

    तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 27249.42 अंक पर मजबूत खुला। इसका निचला स्तर 27231.28 अंक रहा। शुरू से ही बाजार को तेजडि़यों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। इनकी लिवाली के झोंके में अंतिम कारोबारी घंटों में एक समय सेंसेक्स 27544.24 अंक के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था।

    बीएसई के 12 सूचकांकों में 11 बढ़त के साथ बंद हुए। मेटल, ऑटो, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल खंड की कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा दिलचस्पी ली। छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली का जोर रहा। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 26 के शेयर बढ़े, जबकि चार में गिरावट दर्ज की गई।

    पढ़ें : बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार, कोल इंडिया 2.4 फीसद नीचे

    शेयरधारकों को नहीं है अपनी कंपनी पर भरोसा