Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eppeltone Engineers IPO: छोटा पैकेट बड़ा धमाका, 90% मुनाफा और 1 लाख से ज्यादा की कमाई, कितने पर लिस्ट हुआ ये आईपीओ?

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 10:36 AM (IST)

    Eppeltone Engineers IPO ने निवेशकों को छपड़ फाड़ मुनाफा दिया है। सुबह 8.35 बजे ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 95 रुपये दर्ज किया गया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये 233 रुपये पर लिस्ट होगा। इसका इश्यू प्राइस 128 रुपये है। आइए जानते हैं कि ये आईपीओ (Eppeltone Engineers IPO Listing Price) कितने पर लिस्ट हुआ।

    Hero Image

    नई दिल्ली। अपने तगड़े जीएमपी (IPO GMP) के चलते ये आईपीओ निवेशकों के बीच चर्चा में बना हुआ था। आज Eppeltone Engineers के आईपीओ की सेकेंडरी मार्केट में एंट्री हो चुकी है। ये एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर लिस्ट हुआ है। सबसे पहले इसका लिस्टिंग प्राइस जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने पर हुआ लिस्ट?

    Eppeltone Engineers IPO एनएसई पर 243 रुपये पर लिस्ट (Eppeltone Engineers IPO Listing Price हुआ है। निवेशकों को इस आईपीओ से 90 फीसदी तक मुनाफा मिला है। निवेशकों को प्रत्येक शेयर 115.20 रुपये का लाभ हुआ है। 

    कितना हुआ निवेशकों को मुनाफा?

    एनएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस आईपीओ का लॉट साइज 1000 शेयर्स का है। इसका प्राइस बैंड 125 रुपये से 128 रुपये था। इसका मतलब है कि निवेशकों को इसका सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए  128,000 रुपये निवेश करने पड़े।

    ये  रुपये पर लिस्ट हुआ है, जिसका मतलब है कि निवेशकों को एक शेयर पर 115.20   रुपये का मुनाफा हुआ है। कुल मिलाकर निवेशकों को 115,200  रुपये का मुनाफा हुआ। निवेशकों ने इस आईपीओ में कुल 128000 रुपये निवेश किए, हालांकि लिस्टिंग के बाद ये पैसे 115200 रुपये हो गए। 

    IPO से जुड़ी बेसिक जानकारी

    इस आईपीओ का पब्लिक ऑफर 17 जून को शुरू किया था, जो 19 जून को बंद हुआ। इसका प्राइस बैंड 125 रुपये से 128 रुपये था। इसका इश्यू प्राइस 128 रुपये है। निवेशकों को इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए 1000 शेयर्स खरीदने पड़े थे। जिसका मतलब है कि न्यूनतम निवेश 128000 रुपये रहा। 

    इन आईपीओ का खुला सब्सक्रिप्शन

    आज प्राइमरी मार्केट में कई छोटे-बड़े आईपीओ की एंट्री हुई है। इनमें Global Civil Projects IPO, Ellenbarrie Industrial Gases IPO, Kalpataru IPO और Shri Hari Krishna Sponge iran IPO शामिल हैं। इन सभी आईपीओ में से ग्रे मार्केट Global Civil Projects IPO GMP सबसे ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। सुबह 11.37 बजे ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 15 रुपये चल रहा है।