Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंशन पेमेंट ऑर्डर क्‍या होता है, EPFO से पेंशन लेने वालों के लिए क्‍यों है जरूरी

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Tue, 20 Feb 2024 06:30 PM (IST)

    पेंशन का लाभ पाने वाले लाभार्थी के लिए Pension Payment Order यानी पीपीओ (PPO) काफी जरूरी है। पीपीओ 12 डिजिट का नंबर होता है। ये नंबर पेंशनर्स के लिए बहुत जरूरी होता है। अगर गलती से पेंशनर्स से यह नंबर खो जाता है तो उसके कई काम अटक सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर यह नंबर इतना जरूरी क्यों है?

    Hero Image
    पेंशन पेमेंट ऑर्डर क्‍या होता है (जागरण फोटो)

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। ईपीएफओ (EPFO) मेंबर हर महीने अपनी सैलरी का एक फिक्स्ड अमाउंट ईपीएफ फंड (EPF Fund) में कंट्रीब्यूट करते हैं। इसमें कर्मचारी द्वारा किये गए योगदान की गई राशि का कुछ हिस्सा पेंशन में जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब ईपीएफ धारक लगातार 10 साल तक ईपीएफ फंड में योगदान देता है तो वह पेंशन पाने का हकदार हो जाता है। यह पेंशन उन्हें रिटायरमेंट के बाद मिलती है।

    पेंशन का फायदा लेने वाले धारक को Pension Payment Order यानी PPO नंबर मिलता है। यह 12 डिजिट का नंबर होता है। पेंशन धारक के लिए यह नंबर काफी जरूरी होता है। अगर कभी गलती से यह नंबर खो जाता है तो कई काम अटक सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana 16 वीं किस्त की राशि कब आएगी अकाउंट में, किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

    पीपीओ नंबर क्यों जरूरी

    • अगर आप अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) को दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तब पीपीओ नंबर की जरूरत होती है। अकाउंट ट्रांसफर के दौरान पासबुक में अगर यह नंबर मेंशन नहीं होता है तब परेशानी हो सकती है।
    • इसके अलावा अगर पेंशन से जुड़ी कोई शिकायत करना चाहते हैं तब भी पीपीओ नंबर की जरूरत पड़ती है।
    • ऑनलाइन पेंशन को ट्रैक करने या फिर पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए पीपीओ नंबर की जरूरत पड़ती है।  

    पीपीओ नंबर खो जाए तो क्या करें

    अगर आपका पीपीओ नंबर खो या आप भूल जाते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस नंबर को दोबारा हासिल कर सकते हैं। चलिए, जानते हैं कि पीपीओ नंबर को दोबारा कैसे पा सकते हैं।

    • आपको ईपीएफओ के पोर्टल ( www.epfindia.gov.in) पर जाना है।  
    • इसके बाद आपको होम पेज पर ऑनलाइन सर्विस में जाकर 'Pensioners' Portal' को सेलेक्ट करना है।
    • अब आप Know Your Pension Status पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आर डैशबोर्ड पर  Knows your PPO No. को सेलेक्ट करना है।
    • अब ईपीएफ से जुड़े बैंक अकाउंट या फिर पीएफ अकाउंट नंबर को दर्ज करने के बाद सबमिट करना है।
    • सबमिट करने के बाद आपको पीपीओ नंबर मिल जाएगा।  

    यह भी पढ़ें-  Mutual Fund में निवेश का बना रहे हैं प्लान, पहले जानें SIP और STP में क्‍या है अंतर, कौन-सा है बेस्ट ऑप्शन