Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO Alert! आज भी बंद है ईपीएफओ की वेबसाइट पर यह सर्विस, जानें संगठन ने क्या दी जानकारी

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 29 Feb 2024 11:59 AM (IST)

    बुधवार को ईपीएफओ (EPFO) की वेवसाइट पर आधार प्रमाणीकरण (Aadhar Authentication) की सर्विस बंद थी। आज भी ईपीएफओ की यह सर्विस बंद है। ईपीएफओ ने इसकी जानकारी एक्स पर दी है। अगर आप भी ईपीएफओ की वेबसाइट पर इस सुविधा का इस्तेमाल करने वाले हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार ईपीएफओ 3 क्लेम में से 1 को रिजेक्ट करता है।

    Hero Image
    आज भी बंद है ईपीएफओ की वेबसाइट पर यह सर्विस

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक्स पर पोस्ट करके सबस्क्राइबर्स को अहम जानकारी दी है। ईपीएफओ ने बताया कि आज भी आधार प्रमाणीकरण (Aadhar Authentication) की सर्विस बंद रहेगी। इसका मतलब है कि आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर आधार ऑथेंटिकेशन से जुड़ी सर्विस का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईपीएफओ ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है।

    ईपीएफओ ने एक्स पर कहा कि टेक्निकल मेंटेनेंस के चलते आधार ऑथेंटिकेशन से जुड़ी सर्विस आज प्रभावित रहेंगी।

    बुधवार को बंद थी सर्विस

    ईपीएफओ ने बुधवार को भी एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी थी कि ईपीएफओ की वेबसाइट पर आधार ऑथेंटिकेशन की सर्विस बंद है। कई यूजर्स ने आधार ऑथेंटिकेशन सर्विस के काम ना करने पर शिकायत भी दर्ज  की थी। 

    ईपीएफओ तीन में से एक क्लेम करता है रिजेक्ट

    पिछले दिनों ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि ईपीएफओ की हर तीन क्लेम में से एक रिजेक्ट हो रही हैं। हालांकि क्लेम रिजेक्ट होने के पीछे कई वजह होती है। अगर यूजर क्लेम करते वक्त सही जानकारी नहीं देता है तब भी उसका क्लेम रिजेक्ट हो जाता है। इसके अलावा ईपीएफओ में आधार केवाईसी अपडेट ना होने की वजह से भी क्लेम रिजेक्ट हो जाता है। 

    कहां करें शिकायत

    ईपीएफओ ने बताया कि अगर किसी यूजर को किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो वह आसानी से epfigms.gov.in लिंक पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद सब्सक्राइबर्स की शिकायत संबंधित डेस्क पर भेजी जाती है, जहां उसका समाधान किया जाता है।