Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO News : बढ़ सकती है PF की ब्याज दर, एक और तोहफा देने की तैयारी में सरकार

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 04:31 PM (IST)

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पेश बजट में मिडिल क्लास पर तोहफों की बारिश की थी। अब सरकार पीएफ पर ब्याज दर बढ़ाकर मिडिल क्लास को एक और खुशखबरी दे सकती है। इसका मकसद मिडिल क्लास की बचत पर अधिक फायदा देना है। आइए जानते हैं कि पीएफ की ब्याज दर में बढ़ोतरी कब तक हो सकती है।

    Hero Image
    सरकार दो साल से लगातार ब्याज बढ़ा रही है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने बजट 2025 में मिडिल क्लास के लिए कई एलान और वादे किए हैं। इसमें सबसे खास 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को टैक्स फ्री करना है। अब सरकार जल्द नौकरीपेशा मिडिल क्लास को एक और तोहफा दे सकती है, जो प्रोविडेंट फंड (PF) की ब्याज दर में बढ़ोतरी की शक्ल में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO की बोर्ड मीटिंग में होगा फैसला

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय बोर्ड ट्रस्टी की मीटिंग 28 फरवरी को होने वाली है। इसमें 2024-25 के लिए पीएफ पर ब्याज दर बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। इस मीटिंग की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम मंत्री करेंगे। इसमें इम्प्लॉयर एसोसिएशन और ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि भी हिस्सा होंगे। हालांकि, अभी तक बैठक का आधिकारिक एजेंडा अभी तक नहीं जारी किया गया है।

    पीएफ की ब्याज दर में क्यों हो सकता है इजाफा?

    सरकार का पूरा ध्यान फिलहाल इकोनॉमी को रिवाइव करने पर है, जिसके लिए मांग और खपत बढ़ाना जरूरी है। यही वजह है कि सरकार सिलसिलेवार उपायों के जरिए मिडिल क्लास को राहत दे रही है। इनकम टैक्स छूट की लिमिट बढ़ाने के बाद अब सरकार पीएफ की ब्याज दर बढ़ाने पर विचार कर सकती है। इससे मिडिल क्लास कर्मचारियों की पीएफ बचत पर ज्यादा कमाई होगी, तो वो दूसरे खर्च बढ़ा सकते हैं।

    अभी पीएफ पर कितना है ब्याज?

    सरकार दो साल से लगातार ब्याज बढ़ा रही है। ऐसे में पीएफ खाताधारकों को उम्मीद है कि इस बार भी ब्याज दरों में इजाफा हो सकता है। सरकार ने 2022-23 में पीएफ का इंट्रेस्ट रेट बढ़ाकर 8.15 फीसदी किया था। फिर इसे 2023-24 में 8.25 फीसदी किया गया। तब से पीएफ पर यही ब्याज दर मिल रही है, जिसे अब सरकार बढ़ाने पर विचार कर सकती है।

    EPFO कितना बढ़ा सकता है ब्याज?

    बैंकों के मौजूदा बेस रेट को देखते हुए पीएफ की ब्याज दरों में बहुत ज्यादा इजाफे की गुंजाइश नहीं है। ऐसे में सरकार पिछली बार की तरह 0.10 फीसदी का इजाफा कर सकती है। देश में EPFO के पास सात करोड़ से अधिक लोगों का खाता है। इसमें लगातार नए मेंबर जुड़ रहे हैं। ईपीएफओ के पेंशन फंड में पैसे जमा करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

    यह भी पढ़ें: Explainer: न्यू टैक्स रिजीम में 14.65 लाख रुपये की इनकम हो जाएगी टैक्स फ्री; समझ लीजिए पूरा कैलकुलेशन