Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO Update: PF अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव नहीं है? जानें घर बैठे अपडेट करने का तरीका

    Updated: Wed, 15 May 2024 08:00 AM (IST)

    PF (प्रॉविडेंट फंड) अकाउंट से जुड़ी अहम सूचनाएं आपको अमूमन मोबाइल पर ही मिलती हैं। अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मेंबर हैं तो साइट या उमंग ऐप के जरिए कोई जानकारी लेने के लिए भी आपके पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड नंबर का एक्टिव होना बेहद जरूरी है क्योंकि ओटीपी उसी पर आती है। ऐसे में अगर EPFO रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इन-एक्टिव हुआ तो परेशानी हो सकती है।

    Hero Image
    EPFO अपने मेंबर को जरूरी सूचनाएं मोबाइल नंबर पर ही भेजता है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज डिजिटलाइजेशन के दौर में मोबाइल की अहमियत काफी बढ़ गई है। खासकर, बैंकिंग या फिर किसी अन्य वित्तीय पहलू की बात करें तो। आपके अकाउंट से कोई ट्रांजेक्शन होने पर फौरन उसकी जानकारी SMS या फिर मेल के जरिए मिल जाती है। अगर कोई अवैध लेनदेन हुआ है, तो आप उसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात सिर्फ बैंकिंग की नहीं है, PF (प्रॉविडेंट फंड) या पेंशन अकाउंट से भी जुड़ी अहम डिटेल भी आपको मोबाइल पर ही मिलती हैं। अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मेंबर हैं, तो वेबसाइट या उमंग ऐप के जरिए कोई जानकारी लेने के लिए भी आपके पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड नंबर का एक्टिव होना बेहद जरूरी है, क्योंकि ओटीपी उसी पर आती है।

    कई बार ऐसा होता है कि PF अकाउंट में रजिस्टर्ड नंबर एक्टिव नहीं होता। ऐसे में आप कई जरूरी सूचनाएं मिस कर सकते हैं। साथ ही, अगर आप अपने अकाउंट में खुद से कोई अपडेट करना चाहें, तो वो भी नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले पीएफ अकाउंट में नए नंबर को अपडेट करना होगा। यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं।

    नया मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें

    • https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ खोलें।
    • UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्‍चा कोड डालकर लॉगिन करें।
    • Manage Tool टैब पर क्लिक करें, कॉन्‍टैक्‍ट डिटेल्‍स पर जाएं।
    • चेक मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • दो बार अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें।
    • ‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक करें।
    • क्लिक करते ही नया नंबर दिखने लगेगा।
    • इस नंबर पर 4 अंकों का पिन मिलेगा।
    • पिन को पेज पर मौजूद खाली बॉक्‍स में भर दें।
    • नीचे सेव चेंजेज पर क्लिक करें।

    अब आपका मोबाइल नंबर UAN Portal पर अपडेट हो जाएगा। अब नए नंबर पर EPFO की ओर से भेजे गए सारे मैसेज इसी नंबर पर आएंगे।

    यह भी पढ़ें : EPFO यूजर्स को मिली सौगात, अब शिक्षा-हाउसिंग और शादी के क्लेम झटपट होंगे सेटल