Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, EPFO इसी महीने खातों में डाल सकता है साल 2019-20 के लिए 8.5 फीसद ब्याज

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Mon, 14 Dec 2020 07:38 AM (IST)

    EPF खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन साल 2019-20 के लिए 8.5 फीसद ब्याज कर्मचारियों के पीएफ खातों में इस महीने के अंत तक डाल सकती है। इससे पहले सितंबर महीने में ईपीएफओ ने इस ब्याज का भुगतान दो किस्तों में करने का फैसला किया था।

    Hero Image
    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) PC: ANI

    नई दिल्ली, पीटीआइ। इपीएफ (EPF) खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) साल 2019-20 के लिए 8.5 फीसद ब्याज कर्मचारियों के पीएफ खातों में इस महीने के अंत तक डाल सकती है। इससे पहले सितंबर महीने में ईपीएफओ ने इस ब्याज का भुगतान दो किस्तों में करने का फैसला किया था। पहली किस्त में 8.15 फीसद और दूसरी किस्त में 0.35 फीसद ब्याज दिया जाना था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआइ को बताया कि श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में साल 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 फीसद ब्याज देने की बात कही गई है। वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को कुछ दिनों में मंजूरी दे सकता है। इस तरह दिसंबर में ही कर्मचारियों के पीएफ खातों में पूरे ब्याज का भुगतान हो सकता है।

    यह भी पढ़ें (Gold Price: चार महीने में 7800 रुपये टूटा सोना, चांंदी में आई 15400 रुपये की गिरावट, जानें ताजा भाव)

    सूत्रों ने आगे बताया कि वित्त मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर पर स्पष्टीकरण मांगा था। मार्च, 2020 में ईपीएफओ की निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 फीसद ब्याज को मंजूरी दी थी। बता दें कि सीबीटी के अध्यक्ष श्रम मंत्री संतोष गंगवार हैं। इसके बाद सितंबर महीने में सीबीटी की वर्चुअल मीटिंग में ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष में 8.5 फीसद ब्याज के भुगतान पर मुहर लगाई, लेकिन सीबीटी ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दो किस्तों में ब्याज का भुगतान करने का फैसला किया।

    उस समय श्रम मंत्रालय ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुई असाधारण परिस्थितियों के चलते सीबीटी ने ब्याज दर के बारे में एजेंडे की समीक्षा की और केंद्र सरकार को उसी ब्याज दर की सिफारिश की, लेकिन दो किस्तों में इसके भुगतान का फैसला किया गया। सूत्रों के अनुसार, शेयर बाजार अब अच्छी स्थिति में है इसलिए एक ही बार में 8.5 फीसद ब्याज क्रेडिट करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें (Share Market Tips: जल्द ही बाजार में आएगी गिरावट, अपनाएं यह निवेश रणनीति, होगा मुनाफा)