करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, EPFO इसी महीने खातों में डाल सकता है साल 2019-20 के लिए 8.5 फीसद ब्याज
EPF खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन साल 2019-20 के लिए 8.5 फीसद ब्याज कर्मचारियों के पीएफ खातों में इस महीने के अंत तक डाल सकती है। इससे पहले सितंबर महीने में ईपीएफओ ने इस ब्याज का भुगतान दो किस्तों में करने का फैसला किया था।

नई दिल्ली, पीटीआइ। इपीएफ (EPF) खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) साल 2019-20 के लिए 8.5 फीसद ब्याज कर्मचारियों के पीएफ खातों में इस महीने के अंत तक डाल सकती है। इससे पहले सितंबर महीने में ईपीएफओ ने इस ब्याज का भुगतान दो किस्तों में करने का फैसला किया था। पहली किस्त में 8.15 फीसद और दूसरी किस्त में 0.35 फीसद ब्याज दिया जाना था।
सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआइ को बताया कि श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में साल 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 फीसद ब्याज देने की बात कही गई है। वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को कुछ दिनों में मंजूरी दे सकता है। इस तरह दिसंबर में ही कर्मचारियों के पीएफ खातों में पूरे ब्याज का भुगतान हो सकता है।
सूत्रों ने आगे बताया कि वित्त मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर पर स्पष्टीकरण मांगा था। मार्च, 2020 में ईपीएफओ की निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 फीसद ब्याज को मंजूरी दी थी। बता दें कि सीबीटी के अध्यक्ष श्रम मंत्री संतोष गंगवार हैं। इसके बाद सितंबर महीने में सीबीटी की वर्चुअल मीटिंग में ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष में 8.5 फीसद ब्याज के भुगतान पर मुहर लगाई, लेकिन सीबीटी ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दो किस्तों में ब्याज का भुगतान करने का फैसला किया।
उस समय श्रम मंत्रालय ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुई असाधारण परिस्थितियों के चलते सीबीटी ने ब्याज दर के बारे में एजेंडे की समीक्षा की और केंद्र सरकार को उसी ब्याज दर की सिफारिश की, लेकिन दो किस्तों में इसके भुगतान का फैसला किया गया। सूत्रों के अनुसार, शेयर बाजार अब अच्छी स्थिति में है इसलिए एक ही बार में 8.5 फीसद ब्याज क्रेडिट करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।