Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO जमा करने जा रहा आपके ईपीएफ खाते में 8.25% ब्याज; कितने पैसे आए, ऐसे करें चेक?

    आपका पीएफ (Provident Fund) नियंत्रित करने वाली संस्था ईपीएफओ जल्द खुशखबरी दे सकती है। ईपीएफओ जल्द ही सभी लाभार्थियों के खाते में 8.25 फीसदी ब्याज के हिसाब से पैसा क्रेडिट करने वाली है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको कितना ब्याज मिला है तो इसे नीचे बताए गए तरीकों से चेक कर सकते हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Tue, 01 Jul 2025 01:18 PM (IST)
    Hero Image
    EPFO से कब मिलेगा ब्याज, कैसे लगाएं पता?

     नई दिल्ली। हर नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने पीएफ खाते में जमा होता है। इन पैसों को ईपीएफओ द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इसमें पैसा जमा होने के साथ-साथ आपको ईपीएफओ की ओर से ब्याज दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब मिलेगा EPFO से ब्याज?

    मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ईपीएफओ से मिलने वाला ब्याज वित्त वर्ष खत्म होने के बाद जून से लेकर अगस्त के बीच दिया जाता है। पीएफ में जमा पैसों पर लगने वाला ब्याज महीने के हिसाब से कैलकुलेट किया जाता है, लेकिन ये खाते में सालाना के हिसाब से क्रेडिट होता है।

    एक तरह से ये भी कह सकते हैं कि पीएफ के तहत मिलने वाला ब्याज वित्त वर्ष खत्म होने के बाद लमसम (इकट्ठा) दिया जाता है। अब सवाल ये आता है कि आप ये कैसे पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में ब्याज आया या नही?

    कैसे लगाएं पता?

    वेबसाइट से कैसे करें पता-

    इसके लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    अब यहां आपको Employee वाले सेक्शन पर जाना होगा।

    इसके बाद Member Passbook वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

    फिर यहां यूएएन नंबर की सहायता से लॉगिन करें।

    अंत में आप पासबुक में हुए ट्रांजेक्शन से पता लगा सकते हैं कि ब्याज मिला या नहीं।

    UMANG ऐप

    इसी तरह ऐप ओपन कर, ईपीएफओ वाले सेक्शन पर जाएं।

    अब यहां आपको Employee Centric Services का ऑप्शन दिखेगा।

    इसके बाद View Passbook पर यूएएन नंबर और ओटीपी की सहायता से इसे ओपन करें।

    बैलेंस चेक करके भी आप पता कर सकते हैं-

    SMS से करें पता

    • पीएफ बैलेंस एक मैसेज के जरिए भी पता लगाया जा सकता है।
    • इसके लिए आपको 7738299899 नंबर पर रिजर्स्ड नंबर से एसएमएस भेजना होगा।
    • अगर आप इंग्लिश में बैलेंस जानना चाहते हैं, तो EPFOHO UAN ENG लिखकर मैसेज भेजना होगा।
    • वहीं अगर किसी और भाषा में बैलेंस पता करना चाहते है, तो आखिरी तीन अक्षर बदलने होंगे।

    उदाहरण के लिए- हिंदी में अगर पीएफ बैलेंस जानना है, तो EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजना होगा।

    हालांकि इस तरीके से आपको बैलेंस पता लगाता है, ब्याज का पैसा आया या नहीं इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती।