EPFO की हायर पेंशन स्कीम के काम में अप्रैल-मई से आएगी गति, 17 लाख सदस्यों-पेंशनरों ने किया है आवेदन
EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ की हायर पेंशन स्कीम का कार्यान्यवन अगले वित्त वर्ष की शुरुआत से यानी अप्रैल-मई से गति पकड़ेगा। इसके लिए ईपीएफओ ने 31 मार्च तक सभी आवेदनों के कार्यान्वयन की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है। 70 फीसदी आवेदनों कार्यान्वयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। हायर पेंशन के लिए 17 लाख से ज्यादा ईपीएफ सदस्यों-पेंशनरों ने आवेदन किया है।

संजय मिश्र, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में हायर पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए दिए गए आवेदनों पर कार्यान्वयन की प्रक्रिया इस साल मार्च के अंत तक पूरी कर ली जाएगी। पुख्ता संकेत हैं कि इस साल अप्रैल-मई महीने से ईपीएफ में अधिकतम पेंशन का विकल्प चुनने वाले सदस्यों को पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा।
ईपीएफओ की कार्यकारी परिषद ने सरकार को बताया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप उच्च वेतन के अनुसार ईपीएफ सदस्यों के पेंशन आवेदनों पर कार्रवाई की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ रही है। इस क्रम में ईपीएफओ ने हायर पेंशन से जुड़े सभी आवेदनों की पड़ताल की प्रक्रिया पूरी 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हिसाब से लागू हो रही है स्कीम
ईपीएफओ की यह बहुचर्चित हायर पेंशन स्कीम सुप्रीम कोर्ट के चार नवंबर 2022 के फैसले के अनुरूप लागू किया जा रहा है। इसके तहत प्रारंभ में आवेदन करने वालों को पेंशन मिल भी रहा है, लेकिन इसके बाद ईपीएफओ के सभी इच्छुक सदस्यों को हायर पेंशन देने का विकल्प देने के लिए मांगे गए आवेदनों के मामले कई जटिलताओं के कारण अभी पूरी तरह कार्यान्वित नहीं हो पाए हैं।
70 फीसदी आवेदनों को किया जा चुका है पूरा
श्रम मंत्रालय के अनुसार ईपीएफओ कार्यकारी कार्यसमिति की 112वीं बैठक के दौरान ईपीएफओ ने हायर पेंशन से जुड़े आवेदनों की प्रगति के बारे में ईपीएफओ ने यह अपडेट साझा किया। उच्च वेतन पर पेंशन (पीओएचडब्लू) के तहत प्राप्त आवेदनों के संबंध में बताया गया कि अब तक करीब 70 प्रतिशत आवेदनों पर काम पूरा किया जा चुका है और 31 मार्च तक सभी आवेदनों की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य है।
आवेदकों का मसला भी बैठक में उठा
इस बैठक में उन आवेदकों का मसला भी उठा जिन्होंने उच्च पेंशन के लिए अपने ईपीएफ फंड से मांगी गई आवश्यक राशि जमा करा दी है, मगर अभी तक उनकी पेंशन शुरू नहीं हो पाई है। इसमें कई सार्वजनिक उपक्रम भी शामिल हैं जिन्होंने अपने कर्मचारियों के हायर पेंशन के लिए योगदान जमा कर दिया है।
पेंशन जारी करने में तेजी लाने का दिया आदेश
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रम व रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने ईपीएफओ को पेंशन जारी करने के ऐसे मामले में तेजी लाने का निर्देश दिया। सरकार ने कुछ महीने पहले ही संसद में ईपीएफओ के हायर पेंशन स्कीम में देरी को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए बताया था कि करीब 22000 सदस्यों को उच्च पेंशन का भुगतान शुरू हो चुका है, जबकि ईपीएस के तहत हायर पेंशन के लिए 1.65 लाख से अधिक सदस्यों से उच्च पेंशन की एवज में ली जाने वाली आवश्यक राशि जमा करा ली गई है। हायर पेंशन स्कीम के तहत कुल 17,48,766 आवदेन पेंशनरों और वर्तमान ईपीएफ सदस्यों की ओर से किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।