Move to Jagran APP

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, EPFO ने PF पर बढ़ाई ब्याज दर

Provident Fund Interest Rate 2023 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ की ब्याज दर तय दी है। यह पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक है। इससे देश के करोड़ो संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को लाभ होगा। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Tue, 28 Mar 2023 10:35 AM (IST)Updated: Tue, 28 Mar 2023 10:35 AM (IST)
वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, EPFO ने PF पर बढ़ाई ब्याज दर
EPFO Fix employees provident fund interest rate for FY23

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। संगठित क्षेत्र में काम करने कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार की ओर से ईपीएफ खाते पर दी जाने वाली ब्याज दर तय कर दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर 8.15 प्रतिशत निर्धारित की गई है। पिछले साल ईपीएफ पर ब्याज दर 8.10 प्रतिशत थी।

loksabha election banner

बता दें, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) द्वारा की गई बैठक के बाद ब्याज दर तय की गई है। 

वित्त वर्ष 2021-22 में ईपीएफओ ने ईपीएफ पर ब्याज घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया था, जो कि चार दशक का सबसे निचला स्तर था। इससे एक साल पहले यानी कि 2020-21 में ईपीएफ पर ब्याज 8.5 प्रतिशत थी। इस तरह यह 1977-78 के लिए ईपीएफ की ब्याज दर 8 फीसदी के बाद 2021-22 दूसरा सबसे कम ब्याज दर वाला साल था।

कब आएगी खाते में ब्याज

ईपीएफओ से जुड़े सभी निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था सीबीटी की ओर से ईपीएफ में जमा पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दी जाने वाली ब्याज दर के निर्णय को वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।

जैसी ही इसे मंत्रालय से मंजूरी मिल जाती है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज को पूरे देशभर में मौजूद पांच करोड़ ईपीएफ सब्सक्राइबर्स के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

बता दें, ईपीएफओ सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही अपने सब्सक्राइबर्स के खाते में ब्याज को क्रेडिट करता है।

पिछले दशक में EPF पर ब्याज

  • वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दर - 8.50 प्रतिशत
  • वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ब्याज दर - 8.65 प्रतिशत
  • वित्त वर्ष 2017-18 के लिए ब्याज दर - 8.55 प्रतिशत
  • वित्त वर्ष 2016-17 के लिए ब्याज दर - 8.65 प्रतिशत
  • वित्त वर्ष 2015-16 के लिए ब्याज दर - 8.80 प्रतिशत
  • वित्त वर्ष 2014-15 के लिए ब्याज दर - 8.75 प्रतिशत
  • वित्त वर्ष 2013-14 के लिए ब्याज दर - 8.75 प्रतिशत
  • वित्त वर्ष 2012-13 के लिए ब्याज दर - 8.50 प्रतिशत
  • वित्त वर्ष 2011-12 के लिए ब्याज दर - 8.25 प्रतिशत

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.