EPFO Certificate of Coverage: पेंशन फंड की इस सुविधा से बचा सकेंगे हजारों रुपये, कवरेज के लिए जानें प्रक्रिया
How to Apply for EPFO Certificate of Coverage CoC अगर आप जमकर पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन देश और विदेश दोनों जगहों पर पड़ने वाले बोझ से परेशान हैं तो आप ...और पढ़ें

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। विदेश जाकर काम करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है सर्टिफिकेट ऑफ कवरेज (CoC) लेना। इस सर्टिफिकेट का काम सामाजिक सुरक्षा और बीमा कवरेज देना है। आसान भाषा में कहें तो यह विदेश में काम कर रहे व्यक्ति को दो जगहों पर सामाजिक सुरक्षा समझौता के तहत अतिरिक्त आर्थिक बोझ से बचाता है। इसके लिए EPFO की साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इसे अप्लाई करने का पूरा तरीका।

क्या है सर्टिफिकेट ऑफ कवरेज
सर्टिफिकेट ऑफ कवरेज (CoC) एक तरह का प्रमाण पत्र है, जो इस बात की गारंटी देता है कि विदेश में किसी असाइनमेंट पर जा रहे व्यक्ति को मेजबान देश में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में योगदान देने की बाध्यता न रहे। इस तरह दोहरे बोझ से बचा जा सकता है और इससे कर्मचारी और नियोक्ता दोनों के पैसे बच जाते हैं। सर्टिफिकेट ऑफ कवरेज के लिए EPFO में आवेदन करना पड़ता है।

इस तरह करें EPFO में आवेदन
सर्टिफिकेट ऑफ कवरेज के लिए EPFO में आवेदन करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है। इसके बारे में श्रम और रोजगार मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका पूरा प्रोसेस बताया है।
ऑनलाइन आवेदन- सर्टिफिकेट ऑफ कवरेज के लिए सबसे पहले 'इंटरनेशनल वर्कर्स पोर्टल' पर जाएं और CoC के लिए आवेदन करें। इसके लिए https://epfoportals.epfindia.gov.in/iwu/ लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
UAN डिटेल्स- इसके बाद आपके UAN नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी। इन दोनों की मदद से लॉगइन करें और Member ID सेलेक्ट करें।
डॉक्युमेंट अपलोड- बाद में डॉक्युमेंट अपलोड करने की जरूरत है, जिसमें पासपोर्ट की स्कैन कॉपी को भी अपलोड करना पड़ता है।
वेरिफिकेशन- सारे डॉक्युमेंट अपलोड होने के बाद कर्मचारी के आवेदन को ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय में मंजूरी के लिए भेजा जाता है। यहां से मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारी इंटरनेशनल वर्कर्स पोर्टल से अपना सीओसी डाउनलोड कर सकता है।
ये भी पढ़ें-
Steps to apply for certificate of coverage (CoC)…#epfo #AmritMahotsav #socialsecurity #international #workers@PMOIndia @byadavbjp @Rameswar_Teli @LabourMinistry @mygovindia @PIB_India @MIB_India @AmritMahotsav pic.twitter.com/XMyl8Npgt6
— EPFO (@socialepfo) February 16, 2023
ITR Form: 1 अप्रैल से आ रहे हैं नए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म, करदाता ऐसे उठा सकते हैं फायदा


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।