Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPF Withdrawal Claim: ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने में लगता है कितना वक्‍त? जानें हर डिटेल

    Updated: Thu, 09 May 2024 12:55 PM (IST)

    EPF Withdrawl Claim कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा प्राइवेट कर्माचारी के लिए रिटायरमेंट स्कीम चलाई जा रही है। इस स्कीम में रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी को एकमुश्त राशि के साथ पेंशन का लाभ भी मिलता है। ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) से हम आंशिक निकासी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि ईपीएफ विड्रॉल क्लेम कितने दिन में सेटल होता है?

    Hero Image
    EPF Withdrawl Claim: ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने में लगता है कितना वक्‍त?

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। EPFO Online: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा प्राइवेट कर्मचारी के लिए रिटायरमेंट स्कीम ईपीएफ (EPF Scheme) चलाई जा रही है। इस स्कीम में कर्मचारी और कंपनी द्वारा योगदान दिया जाता है।

    कर्मचारी अपनी सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ फंड (PF Fund) में जमा करता है। जितना कर्मचारी योगदान करता है उतना ही कंपनी द्वारा किया जाता है।

    इस स्कीम में सरकार द्वारा सालाना ब्याज दिया जाता है। कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद पीएफ फंड से पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा ईपीएफओ आपात स्थिति में भी फंड से पैसे निकालने की अनुमति देता है।

    कर्मचारी को आंशिक निकासी के लिए क्लेम करना होता है। पीएफ अकाउंट से पैसे विड्रॉल के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में क्लेम किया जा सकता है।

    ईपीएफओ में विड्रॉल क्लेम में कितना समय लगेगा इसको लेकर ईपीएफओ ने एक्स पोस्ट पर कहा कि आमतौर पर क्लेम निपटाने के लिए कम से कम 20 दिन का समय लगता है। आपात स्थिति में पीएफ निकासी के लिए कर्मचारी को फॉर्म 19 का इस्तेमाल करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'शाम चार बजे तक काम पर वापस आ जाओ', 25 कर्मचारियों को बर्खास्त करने के बाद Air India Express का अल्टीमेटम

    20 दिन में सेटलमेंट नहीं हुआ तो क्या करें

    अगर 20 दिन में पीएफ विड्रॉल का क्लेम नहीं हुआ तो कर्मचारी को पीएफ आयुक्त से संपर्क करना होगा। इसके अलावा ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

    क्लेम सेटलमेंट के लिए क्या है जरूरी

    पीएफ क्लेम सेटलमेंट के लिए फॉर्म 19 भरना जरूरी है। अगर यह फॉर्म नहीं भरते हैं तो क्लेम रिजेक्ट हो जाएगा। इसके अलावा क्लेम सेटलमेंट के लिए आपको ई-केवाईसी (Ekyc) करानी होगी। बिना केवाईसी के क्लेम सेटलमेंट नहीं हो सकता है।

    आप आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिये ईकेवाईसी करवा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Air India Express की आज भी 60 से ज्यादा फ्लाइट रद्द, 25 कर्मचारियों की गई नौकरी तो बाकी को मिला अल्टीमेटम