Move to Jagran APP

EPF Interest: PF खाते में कब तक आएगी ब्याज की रकम, EPFO ने पोस्ट देकर खुद दिया जवाब

EPF Interest Rates Credit कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के यूजर पीएफ इंटरेस्ट का इंतजार कर रहे हैं। ईपीएफ इंटरेस्ट को लेकर ईपीएफओ ने अपडेट दिया है। ईपीएफओ ने बताया कि वह पीएफ अकाउंट में किस दिन इंटरेस्ट क्रेडिट करेगा। चलिए जानते हैं कि हम कैसे चेक कर सकते हैं कि पीएफ अकाउंट (PF Account) में ब्याज आया है या नहीं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Published: Fri, 26 Apr 2024 02:26 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 02:26 PM (IST)
EPF Interest: PF खाते में कब तक आएगी ब्याज की रकम

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस साल पीएफ यूजर्स को सरकार ने खुशखबरी दी। सरकार ने ईपीएफ के ब्याज दर (EPF interest rate hiked) में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद अब यूजर पीएफ अकाउंट (PF Account) में ब्याज के क्रेडिट (EPF Interest Rates Credit) होने का इंतजार कर रहे हैं।

loksabha election banner

इसको लेकर कई यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ईपीएफओ (EPFO) से सवाल भी पूछा कि पीएफ का ब्याज (PF Interest Rates) किस दिन क्रेडिट होगा। ईपीएफओ ने यूजर के सवालों का जवाब दिया। ईपीएफओ ने बताया कि ब्याज दर क्रेडिट करने का काम चल रहा है। जल्द ही 8 करोड़ से ज्यादा पीएफ अकाउंट में ब्याज दर आ जाएंगे।

ईपीएफ यूजर आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में चेक कर सकते हैं कि उनके पीएफ अकाउंट में इंटरेस्ट क्रेडिट हुआ है या नहीं।

यह भी पढ़ें- CIBIL Score: लाल निशान पर आ गया है सिबिल, इन आसान तरीके से बढ़ जाएगा स्कोर

वेबसाइट पर जाकर कैसे चेक करें बैलेंस

स्टेप 1- आपको ईपीएफओ के अधिकारिक पोर्टल (https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php) पर जाना है।

स्टेप 2-  अब यूएएन नंबर (Universal Account Number) के जरिये लॉग-इन के बाद 'Our Services' पर क्लिक करें।

स्टेप 3- इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेन्यू  में‘for employees’ पर क्लिक करके 'member passbook'को सेलेक्ट करें।

स्टेप 4- अब UAN और Password और कैप्चा भर कर लॉग-इन करें।

स्टेप 5- लॉग-इन के बाद मेंबर आईडी (Member ID) भरने के बाद आपको ईपीएफ बैलेंस शो हो जाएगा।

कॉल या SMS के जरिये चेक करें बैलेंस

यूजर 011- 22901406 नंबर पर मिस कॉल के जरिये भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा EPFOHO UAN ENG लिखकर 738299899 नंबर पर SMS के जरिये भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- CIBIL Score: लाल निशान पर आ गया है सिबिल, इन आसान तरीके से बढ़ जाएगा स्कोर

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.