सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ने लगे रोजगार, जून में EPFO से जुड़े 6.55 लाख नए कर्मचारी

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 21 Aug 2020 02:41 PM (IST)

    EPFO का कहना है कि सितंबर 2017 से जून 2020 के दौरान शुद्ध रूप से 1.63 करोड़ नए अंशधारक ईपीएफओ से जुड़े। ईपीएफओ के कुल अंशधारकों की संख्या छह करोड़ से ...और पढ़ें

    Hero Image
    बढ़ने लगे रोजगार, जून में EPFO से जुड़े 6.55 लाख नए कर्मचारी

    नई दिल्ली, पीटीआइ। जून से लॉकडाउन के चरणबद्ध खात्मे की शुरुआत का रोजगार के आंकड़ों पर सीधा असर दिखाई देने लगा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में जून में नया पंजीकरण बढ़कर 6.55 लाख तक पहुंच गया, जबकि इस वर्ष मई में यह संख्या 1.72 लाख ही रही थी। पिछले महीने जारी अस्थायी पेरोल आंकड़े में मई में शुद्ध रूप से 3.18 लाख लोगों के पंजीकरण की बात कही गई थी। इसे अब संशोधित कर 1,72,174 कर दिया गया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में नया पंजीकरण केवल 20,164 रहा, जबकि जुलाई में जारी अस्थायी आंकड़े में यह संख्या एक लाख थी। ईपीएफओ में हर महीने औसतन करीब सात लाख नए पंजीकरण होते हैं। आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान नए अंशधारकों की कुल संख्या बढ़कर 78.58 लाख रही जो उससे पिछले वित्त वर्ष में 61.12 लाख थी।

    (यह भी पढ़ेंः कोरोना के कारण बेरोजगार हुए 40 लाख लोगों के लिए खुशखबरी, तीन महीने तक आधा वेतन देगी ESIC)  

    ईपीएफओ अप्रैल, 2018 से नये अंशधारकों के आंकड़े जारी कर रहा है। इसमें सितंबर, 2017 से आंकड़े लिए जा रहे हैं। ईपीएफओ का कहना है कि सितंबर, 2017 से जून 2020 के दौरान शुद्ध रूप से 1.63 करोड़ नए अंशधारक ईपीएफओ से जुड़े। ईपीएफओ के कुल अंशधारकों की संख्या छह करोड़ से अधिक है।

    EPFO ने कहा है कि पेरोल डेटा अस्थायी है और कर्मचारियों के रिकॉर्ड को अपडेट करने का काम लगतार चलते रहा है और ऐसा बाद के महीने में भी किया जाता है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें