Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    X Down : दुनियाभर में डाउन हुआ एलन मस्क का 'एक्स', एप और वेबसाइट दोनों ठप; यूजर्स बोले- यह दिन में चौथी बार

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X Down) गुरुवार को डाउन हो गया। दुनियाभर के यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यूजर्स ने बताया कि वे शाम 6.30 बजे से 8.45 बजे तक X को एक्सेस नहीं कर पाए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X वेबसाइट और एप दोनों पर ठप रहा। यूजर्स के मुताबिक टाइमलाइन या फिर प्रोफाइल खोलने पर Something went wrong Try reloading का मैसेज दिखाता रहा।

    By Ankit Kumar Katiyar Edited By: Ankit Kumar Katiyar Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:16 PM (IST)
    Hero Image
    दुनियाभर में डाउन हुआ एलन मस्क का X, एप और वेबसाइट दोनों ठप।

    नई दिल्ली| एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X Down) गुरुवार को डाउन हो गया। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यूजर्स ने बताया कि वे शाम 6.30 बजे से 8.45 बजे तक 'एक्स' को एक्सेस ( X Down Today) नहीं कर पाए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X वेबसाइट और एप दोनों पर ठप रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर्स के मुताबिक, टाइमलाइन या फिर प्रोफाइल खोलने पर "Something went wrong, Try reloading" का मैसेज दिखाता रहा। वेबसाइट मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, ऐसा दिन में चौथी बार हुआ। यह प्लेटफॉर्म सबसे पहले सुबह 10.59 बजे डाउन हुआ। उस दौरान 16,500 से ज्यादा यूजर्स ने इसकी रिपोर्ट की। कुछ देशों में दिन में अलग-अलग समय पर दो बार डाउन हुआ।

    वहीं शाम 6.30 बजे से 8.45 के बीच भारत, अमेरिका और फ्रांस समेत दुनिया के कई देशों में इसकी सर्विस ठप रही। जिसे लेकर 1500 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत की।

    फिलहाल इसे लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे पहले भी X (पहले Twitter) पर कई बार सर्वर और तकनीकी गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं, जिससे यूजर्स को परेशानी होती है।

    भारत में भी डाउन हुआ X

    भारत में शाम 8.15 से 8:40 बजे के बीच आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट पर 840 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं। इसी तरह की दिक्कत अमेरिका के यूजर्स ने भी झेली और इसे Downdetector पर रिपोर्ट किया।

    कुछ ही समय में स्थिति सुधरी और आउटेज रिपोर्ट 18,000 से घटकर 600 रह गई। हालांकि, ये आंकड़े यूजर्स की रिपोर्ट पर आधारित हैं, इसलिए प्रभावित लोगों की असली संख्या अलग हो सकती है।

    क्या काम करता है डाउनडिटेक्टर

    Downdetector अलग-अलग वेबसाइटों और ऐप्स के आउटेज पर नजर रखता है और कई स्रोतों से डेटा जुटाकर उनकी स्थिति बताता है। दिन में पहले रिपोर्ट आई थी कि अमेरिका में हजारों फेसबुक यूजर्स को डाउनटाइम का सामना करना पड़ा।

    यूजर्स ने शिकायत की कि ऐप क्रैश हो गया और उन्हें लॉगिन करने में परेशानी हो रही है। इस आउटेज का असर अमेरिका के कई शहरों जैसे न्यूयॉर्क, शिकागो, टैम्पा, ह्यूस्टन, डलास और सैन एंटोनियो पर पड़ा।