Tesla की टक्कर से लड़की की मौत, EV का ऑटोपायलट मोड नाकाम; 329 मिलियन डॉलर का देना होगा मुआवजा
Elon Musk Tesla EV मियामी की अदालत ने निर्धारित किया है कि टेस्ला को 2019 ऑटोपायलट दुर्घटना के लिए आंशिक रूप से उत्तरदायी ठहराया जाना चाहिए। साथ ही अदालत ने पीड़ित परिवार को 329 मिलियन डॉलर का मुआवजा देने को भी कहा है। कोर्ट ने कहा इस दुर्घटना में टेस्ला का ऑटोपायलट तकनीक नाकाम रही।

नई दिल्ली। Elon Musk Tesla EV: एलन मस्क की टेस्ला का नाम तो आपने सुना ही होगा। इस कंपनी की गाड़ियां ऑटोपायलट मोड में भी चल सकती हैं। यानी ड्राइवर के बिना भी कार ड्राइव की जा सकती है। लेकिन बिना ड्राइवर के ऑटोपायलट मोड में गाड़ी का चलना रिस्क भरा होता। ये रिस्क हुआ भी था। साल 2019 में। जब एलन मस्क की टेस्ला कार ने एक कपल को टक्कर मारी थी, जिसमें से एक लड़के के गर्लफ्रेंड की मौत हो गई थी।
लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया था। अब इसी मामले को लेकर कोर्ट ने एलन मस्क की कंपनी के खिलाफ फैसला सुनाया और कहा कि एक्सीडेंट से बचाने में उनकी कार का ऑटोपायलट मोड नाकाम रहा।
329 मिलियन डॉलर का हर्जाना
मियामी की एक संघीय जूरी ने एलन मस्क की टेस्ला कंपनी को 2019 में हुए एक घातक हादसे के पीड़ितों को 329 मिलियन डॉलर (28,68,97,75,452 रुपये) का हर्जाना देने का आदेश दिया है, जिसमें टेस्ला की ऑटोपायलट तकनीक शामिल थी।
यह फैसला दर्शाता है कि ड्राइवर-सहायता प्रणालियों से जुड़े हादसों में टेस्ला की जिम्मेदारी को अदालतें अब गंभीरता से देख सकती हैं। टेस्ला का भुगतान 129 मिलियन डॉलर के प्रतिपूरक हर्जाने और कंपनी के खिलाफ 200 मिलियन डॉलर के दंडात्मक हर्जाने पर आधारित है।
कहां का है मामला
यह पूरा मामला अमेरिका के फ्लोरिडा के की लार्गो का है। यहां पर एक रात एक हादसा हुआ। इस हादेस में 22 साल की नाइबेल बेनाविदेस लियोन की मौत हो गई और उनका बॉयफ्रेंड डिलन एंगुलो गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों सड़क किनारे तारे देख रहे थे तभी एक टेस्ला मॉडल 3 ने उन्हें टक्कर मार दी। यह टक्कर ने डिलन की गर्लफ्रेंड की मौत का कारण बनी।
टेस्ला की ऑटोपायलट तकनीक नाकाम
गाड़ी का चला रहे टेस्ला ड्राइवर ने स्वीकार किया कि वह अपने फोन से विचलित था। वहीं, अदालत ने निष्कर्ष निकाला कि टेस्ला की ऑटोपायलट तकनीक भी नाकाम रही, और कंपनी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती।
लॉस एंजिल्स के एक कार दुर्घटना वकील, जो इस मामले से जुड़े नहीं हैं, मिगुएल कस्टोडियो ने कहा, "इससे बहुत सारे मामले सामने आएंगे। इससे बहुत से लोगों को अदालत आने का हौसला मिलेगा।"
टेस्ला ने मानी गलती
पीड़ित के वकीलों ने टेस्ला पर दुर्घटना से कुछ सेकंड पहले लिए गए वीडियो और डेटा सहित महत्वपूर्ण साक्ष्यों को छिपाने या खो देने का आरोप लगाया। लेकिन दूसरी ओर टेस्ला ने अदालत को बार-बार बताया कि फुटेज मौजूद नहीं है।
लेकिन वादी पक्ष द्वारा नियुक्त एक फोरेंसिक विशेषज्ञ ने अंततः वही डेटा खोज निकाला जिसके बारे में टेस्ला ने दावा किया था कि वह गायब है, जिससे साबित हुआ कि कंपनी के पास वह डेटा पहले से ही मौजूद था। टेस्ला ने जवाब दिया कि उसने ईमानदारी से गलती की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।