Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेक दिग्गज से सोशल मीडिया 'किंग' बने एलन मस्क, सबसे पहले बनाई थी सॉफ्टवेयर कंपनी Zip2

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 08:16 AM (IST)

    टेक्नोलॉजी दिग्गज एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीद लिया है। एलन मस्क और ट्विटर के बीच 44 अरब डॉलर की डील हुई है। मस्क ने करीब 10 दिन पहले ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी।

    Hero Image
    टेक दिग्गज से सोशल मीडिया 'किंग' बने एलन मस्क, सबसे पहले बनाई थी सॉफ्टवेयर कंपनी Zip2

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अब से कुछ दिनों पहले तक ट्विटर के बिकने की कोई उम्मीद नहीं कर रहा था और इस बात की तो किसी को भी उम्मीद नहीं होगी कि टेक्नोलॉजी के महारथी तथा दुनिया के सबसे अमीर व्यापारी एलन मस्क ट्विटर को खरीदेंगे लेकिन बीते दिनों एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की पेशकश की। हालांकि, उनके द्वारा ट्विटर को खरीदने की पेशकश के बाद भी ऐसा माना जा रहा था कि ट्विटर उस पेशकश पर गौर नहीं करेंगा लेकिन धीरे-धीरे परिस्थितियां बदलीं और अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, एलन मस्क का हो गया है। एलन मस्क ने 44 अरब डालर में ट्विटर को खरीद लिया है। इसके साथ ही, वह सोशल मीडिया 'किंग' के रूप में उभरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मस्क के लिए सिर्फ एक और नई जीत है। इससे पहले वह कार उद्योग में क्रांति ला चुके हैं। 2003 में स्थापित उनकी इलेक्ट्रिक ऑटोमेकर कंपनी टेस्ला को शानदार बाजार प्रतिक्रिया मिल रही है। इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष में अपना रॉकेट भेजकर भी इतिहास रचा। अपनी उपलब्धियों को लेकर वह लंबे समय से दुनिया भर में चर्चाओं में रहे हैं। मस्क अभी 50 साल के हैं और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। दुनिया का सबसे अमीर शख्स होने का तमगा उन्हें पिछले साल मिला। उन्होंने अमेजन के जेफ बेजोस को पीछे किया था। फोर्ब्स का अनुमान है कि उनकी वर्तमान कुल संपत्ति $ 266 बिलियन है।

    एलन मस्क का जन्म 28 जून, 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था। एक इंजीनियर पिता और कनाडा में जन्मी मॉडल मां के बेटे मस्क ने ओंटारियो की क्वीन्स यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की, जिसके लिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका छोड़ना पड़ा। उन्होंने दो साल बाद पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में स्थानांतरित कर दिया और भौतिकी तथा व्यवसाय में स्नातक की डिग्री हासिल की। स्नातक होने के बाद मस्क ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययन करने की योजना छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने Zip2 कंपनी शुरू की, जिसने मीडिया उद्योग के लिए ऑनलाइन प्रकाशन सॉफ्टवेयर बनाया।

    उन्होंने सिर्फ 30 साल की उम्र से पहले ही अपना पहला मिलियन बैंक में जमा कर लिया था। फिर, उन्होंने 1999 में यूएस कंप्यूटर निर्माता कॉम्पैक को $300 मिलियन से अधिक में Zip2 बेच दिया। यहां से उनके कंपनी बनाने और उसे बेचने के सिलसिले की शुरुआत हुई। इसके बाद X.com, PayPal, SpaceX, Tesla से होते हुए अब उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया है, जहां लाखों-करोड़ों लोग ट्वीट करते हैं, अपने विचार व्यक्त करते हैं और सूचनाएं साझा करते हैं।